Dhanbad : धनबाद जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली को तकनीक से जोड़कर अधिक पारदर्शी और सुचारू बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है. उपायुक्त आदित्य रंजन ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में पीडीएस डीलरों के बीच 4जी ई-पॉस मशीनों का वितरण किया. इस दौरान डीलरों को मशीन की कार्यप्रणाली, उपयोग और तकनीकी विशेषताओं की विस्तृत जानकारी भी दी गई.

एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के कुल 721 पीडीएस डीलरों के बीच चरणबद्ध तरीके से 4जी ई-पॉस मशीनों का वितरण किया जाना है. मशीन वितरण के साथ ही डीलरों को लाभुक सत्यापन, लेन-देन प्रक्रिया और तकनीकी समस्याओं के समाधान से संबंधित प्रशिक्षण भी दिया गया है.

उपायुक्त आदित्य रंजन ने डीलरों को निर्देश दिया कि वे 4जी ई-पॉस मशीन का नियमित और सही तरीके से उपयोग सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि लाभुकों के साथ अच्छा व्यवहार करना, समय पर खाद्यान्न वितरण करना और सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है.

डीसी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पीडीएस प्रणाली में पारदर्शिता और जवाबदेही प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. किसी भी स्तर पर लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कार्यक्रम के दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी पंकज कुमार भी मौजूद रहे.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version