रांची/सोनभद्र – उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में पुलिस ने एक और झारखंडी अपराधी को मुठभेड़ (Encounter) के दौरान पकड़ लिया है। आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। घटना सोनभद्र के रेणुकूट स्थित गांधी नगर रेलवे मार्केट इलाके की है, जहां आरोपी ने सोमवार रात पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में वह गोली लगने से घायल हो गया।

झारखंड के गढ़वा जिले का रहने वाला आरोपी

पुलिस ने आरोपी की पहचान चंद्रेश कुमार बैठा (उम्र 29 वर्ष), निवासी पुतुर गांव, धुरकी थाना, गढ़वा (Jharkhand) के रूप में की है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, वह लंबे समय से फरार था और सोनभद्र जिले में छिपा हुआ था। आरोपी को घटनास्थल से हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।

बच्ची के अपहरण की कोशिश से मामला खुला

सोनभद्र के गांधी नगर रेलवे मार्केट वार्ड संख्या-1 में रहने वाले स्थानीय निवासी दिनेश मेहता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति बच्चों को टॉफी और बिस्किट बांट रहा था। इसी दौरान उसने छह वर्षीय बच्ची खुशी कुमारी को अगवा करने की कोशिश की।

परिवार और स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन आरोपी मौके से भाग निकला। इसके बाद परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

एसपी ने घोषित किया था 25 हजार का इनाम

घटना की गंभीरता को देखते हुए सोनभद्र एसपी अशोक कुमार मीणा ने आरोपी की गिरफ्तारी पर ₹25,000 का इनाम घोषित किया था। मामले में तेजी दिखाते हुए पुलिस टीम ने मुखबिर से मिली जानकारी पर आरोपी को पकड़ने के लिए धौकीनाला जंगल में घेराबंदी की।

मुठभेड़ में चला फायरिंग, आरोपी घायल होकर पकड़ा गया

पुलिस के मुताबिक, घेराबंदी के दौरान आरोपी ने खुद को बचाने के लिए पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी कार्रवाई की और गोली लगने से वह घायल हो गया। घायल होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पिछले महीने धनबाद का अपराधी भी ढेर हुआ था

यह पहली बार नहीं है जब यूपी पुलिस (UP Police Encounter) ने झारखंड के अपराधियों पर कार्रवाई की हो। इससे पहले पिछले महीने धनबाद निवासी अपराधी आशीष रंजन सिंह को भी पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था। लगातार हो रही कार्रवाइयों से यूपी में सक्रिय झारखंडी अपराधियों के खिलाफ पुलिस की सख्ती साफ नजर आ रही है।

इसे भी पढ़ें

सेमीकॉन इंडिया सम्मेलन में IIT (ISM) धनबाद की स्वदेशी चिप APEEC-1 को मिली राष्ट्रीय पहचान

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version