साहिबगंज, 28 जनवरी 2025: साहिबगंज जिले के तलबड़िया गांव से 5 साल पहले लापता हुआ सफियान मोमिन बांग्लादेश में मिला है। हाल ही में एक वीडियो सामने आया, जिसमें सफियान बांग्लादेश की सड़कों पर भटकता दिख रहा है। वीडियो में वह मानसिक रूप से अस्वस्थ नजर आ रहा है। बांग्लादेश पुलिस के अधिकारी उसे साफ-सुथरा कर नए कपड़े पहनाते और भोजन कराते हुए दिख रहे हैं।

परिवार ने छोड़ी थी उम्मीद, अब सरकार से गुहार

सफियान के परिवार ने उसकी तलाश के लिए हर संभव प्रयास किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला था। हाल ही में एक रिश्तेदार ने जब वीडियो दिखाया, तो परिवार की उम्मीदें फिर से जाग उठीं। सफियान के माता-पिता अब प्रशासन और सरकार से मदद की अपील कर रहे हैं ताकि उनका बेटा घर लौट सके।

2020 में हुआ था लापता

सफियान मोमिन साल 2020 में अचानक लापता हो गया था। उस वक्त उसकी उम्र सिर्फ 16 साल थी। इससे पहले भी वह एक बार गायब हुआ था, लेकिन तीन दिन में वापस लौट आया था। इस बार, जब वह दोबारा लापता हुआ, तो परिवार के लिए उसका कोई सुराग नहीं मिला।

सांसद विजय हांसदा ने दिलाया भरोसा

राजमहल से झामुमो सांसद विजय हांसदा ने सफियान की घर वापसी के लिए प्रयास करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर हरसंभव प्रयास किए जाएंगे ताकि सफियान को सुरक्षित भारत लाया जा सके।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version