रांची: अरगोड़ा थाना क्षेत्र के कडरू बगीचा टोली निवासी 26 वर्षीय वसीम अख्तर बीते चार दिनों से लापता हैं। 31 जुलाई 2025 को वह घर से बिना कुछ बताए निकले थे और तब से उनका कोई पता नहीं चल सका है। परिजनों ने अरगोड़ा थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

वसीम अख्तर का मोबाइल स्विच ऑफ, परिजनों में चिंता

परिजनों के अनुसार, वसीम के पास एक मोबाइल फोन था, लेकिन अब उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा है। उनकी तलाश में कई जगह खोजबीन की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

  • लापता होने के समय उन्होंने हल्के हरे रंग की टी-शर्ट और काली जीन्स पहन रखी थी।
  • उनकी ऊंचाई लगभग 5 फीट 8 इंच और रंग सांवला बताया गया है।

पुलिस ने शुरू की खोजबीन, लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश

अरगोड़ा थानेदार अवधेश कुमार ने बताया कि गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया गया है और युवक की लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश जारी है।
उन्होंने कहा, “मामले को गंभीरता से लिया गया है और हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं ताकि युवक को जल्द से जल्द खोजा जा सके।”

परिजनों की जनता से अपील

लापता युवक के चाचा शमशाद अंसारी ने कहा कि यदि किसी को भी वसीम के संबंध में कोई जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस या मोबाइल नंबर 9229429623 पर संपर्क करें।
परिवार वसीम की सुरक्षित वापसी की उम्मीद में लगातार पुलिस से संपर्क बनाए हुए है।

इसे भी पढ़ें

Ranchi News: महिला ने दो बच्चों संग लगाई फांसी, पुलिस कर रही जांच

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version