रांची (Jharkhand News): राजधानी रांची के करमटोली चौक से मोरहाबादी होते हुए साइंस सिटी तक बनने वाले 2.2 किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर का निर्माण पोर्टल फ्रेम तकनीक से किया जाएगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हाल ही में इस परियोजना को मंजूरी दी है। पथ निर्माण विभाग ने इस फ्लाईओवर के लिए जियो टेक्निकल स्टडी शुरू कर दी है, जिससे क्षेत्र की भू-आकृति और संरचनात्मक आवश्यकताओं का आकलन किया जा सके।

करमटोली-साइंस सिटी फ्लाईओवर की विशेषताएं

फ्लाईओवर की चौड़ाई ऊपरी हिस्से में 10 मीटर होगी, वहीं नीचे की सड़क की चौड़ाई भी 10 मीटर रखी जाएगी। इसके लिए कुछ भूमि का अधिग्रहण (Land Acquisition) भी किया जाएगा। इंजीनियरों के अनुसार, अंतु चौक क्षेत्र में जाम की समस्या को ध्यान में रखते हुए पोर्टल फ्रेम तकनीक (Portal Frame Technology) का इस्तेमाल करने का निर्णय लिया गया है।

पोर्टल फ्रेम तकनीक क्यों चुनी गई?

इस तकनीक में पारंपरिक विधियों की तुलना में दो पीयर (Piers) लगाए जाते हैं, जिससे भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुल निर्माण आसान हो जाता है। पोर्टल फ्रेम तकनीक से कम सामग्री की आवश्यकता होती है, जिससे निर्माण लागत में कमी आएगी। यह संरचना भारी यातायात और अतिरिक्त भार सहने में सक्षम होगी।

जियो टेक्निकल स्टडी और डीपीआर की प्रक्रिया

सरकार से मंजूरी मिलने के बाद कंसल्टेंट द्वारा जियो टेक्नोलॉजी स्टडी शुरू की गई है। इसमें सड़क के दोनों किनारों की इमारतों और दुकानों का विस्तृत सर्वेक्षण (Survey) किया जाएगा। इसके बाद डीपीआर (Detailed Project Report) तैयार कर प्रशासनिक स्वीकृति लेकर टेंडर प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

साइंस सिटी से रिंग रोड तक फोरलेन रोड की योजना

इस परियोजना में साइंस सिटी से रिंग रोड तक लगभग 5 किलोमीटर लंबी फोरलेन रोड भी बनाई जाएगी। इंजीनियरों के अनुसार, यह पूरा इलाका ग्रीनफील्ड क्षेत्र है। इस फोरलेन रोड और फ्लाईओवर के निर्माण से अगले 30 सालों तक यातायात समस्या का समाधान हो जाएगा।

यातायात और विकास को मिलेगा नया विकल्प

फ्लाईओवर के निर्माण के बाद करमटोली, मोरहाबादी और साइंस सिटी क्षेत्र में जाम की समस्या काफी हद तक खत्म हो जाएगी। यह सड़क बोड़ैया होते हुए ओरमांझी तक जाएगी, जिससे लोगों को एक नया और तेज़ मार्ग उपलब्ध होगा। साइंस सिटी से रिंग रोड तक बनने वाली नई सड़क विकास और यातायात प्रबंधन के लिए बड़ा कदम साबित होगी।

इसे भी पढ़ें

Ranchi News : मोरहाबादी वेंडर मार्केट में दुकानों का आवंटन, फिर भी सड़क किनारे सज रही दुकानें

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version