रांची (Jharkhand News): आजसू पार्टी प्रमुख एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने बोकारो में आयोजित एक मिलन समारोह के दौरान राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि झारखंड में माफिया राज चल रहा है और विस्थापितों के मुद्दों को पूरी तरह गौण कर दिया गया है।

सुदेश महतो ने बोला हेमंत सरकार पर हमला

सुदेश महतो ने आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन सरकार के कार्यकाल में कोयला, गिट्टी, बालू और अन्य खनिजों का अवैध कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है। उन्होंने कहा कि अवैध खदानों में आए दिन विस्थापितों की जान जा रही है और बीसीसीएल तथा पुलिस-प्रशासन ऐसे कारोबारियों को संरक्षण दे रहे हैं।

विस्थापितों के अधिकारों की अनदेखी

महतो ने कहा कि बीसीसीएल और बोकारो स्टील को विस्थापितों को नौकरी में प्राथमिकता देनी चाहिए। उन्होंने स्थानीय नीति को परिभाषित करने की मांग की और कहा कि आजसू पार्टी ने झारखंड के लिए लंबा संघर्ष किया है, लेकिन वर्तमान सरकार भ्रष्टाचार और माफिया तत्वों को संरक्षण दे रही है।

चंद्रप्रकाश चौधरी ने भी लगाए गंभीर आरोप

समारोह में मौजूद सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि विस्थापितों की कुर्बानी पर कोयला खदानें खड़ी हैं, लेकिन उन्हीं पर जुल्म ढाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीसीसीएल और पुलिस-प्रशासन की मिलीभगत से माफियाओं का आतंक बढ़ रहा है।

युवाओं ने थामा AJSU का दामन

मिलन समारोह में विभिन्न प्रखंडों से आए कई युवाओं ने आजसू पार्टी (AJSU Party) की सदस्यता ली। सुदेश महतो और चंद्रप्रकाश चौधरी ने नए सदस्यों का स्वागत माला और पट्टा पहनाकर किया।

इस कार्यक्रम में मांडू विधायक निर्मल महतो, पूर्व विधायक डॉ. लंबोदर महतो, महासचिव यशोदा देवी, रामगढ़ जिलाध्यक्ष दिलीप डांगी, धनबाद जिलाध्यक्ष मंटू महतो, बोकारो जिलाध्यक्ष सचिन महतो और बोकारो जिप उपाध्यक्ष बबीता कुमारी सहित कई नेता मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें

Ranchi News: ‘अटल क्लीनिक’ का नाम बदलकर ‘मदर टेरेसा क्लीनिक’ करने पर भाजपा का विरोध तेज

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version