Ranchi : झारखंड में शराब घोटाले (Liquor Scam) को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह पूरा मामला सिर्फ एक जांच का दिखावा है, जबकि इसके पीछे एक “बहुत बड़ी डील” की आशंका सामने आ रही है।

बाबूलाल मरांडी का आरोप: शराब घोटाले की जांच महज दिखावा

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि शराब घोटाले में की गई कार्रवाई केवल आंखों में धूल झोंकने जैसा है। उन्होंने दावा किया कि छत्तीसगढ़ सिंडिकेट से जुड़े बड़े माफियाओं को जेल से बाहर निकालने के लिए पूरे खेल को अंजाम दिया गया। मरांडी ने चेतावनी दी कि “यह डील बहुत बड़ी है, कहीं बाद में इसकी जांच न करानी पड़े।”

शराब घोटाले को लेकर भाजपा का बड़ा बयान

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि उन्होंने पहले भी सरकार को शराब नीति की खामियों और संभावित घोटालों को लेकर कई पत्र लिखे थे। लेकिन सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। उनके अनुसार, “यह घोटाला हुआ नहीं, बल्कि साजिशन करवाया गया है।”

बाबूलाल मरांडी ने अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप

मरांडी ने कहा कि सरकार और कुछ बड़े अधिकारियों की मिलीभगत से यह “बड़ी डील” की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि चार्जशीट जानबूझकर समय पर दाखिल नहीं की गई ताकि आरोपी जमानत हासिल कर सकें। उनके अनुसार, यह सब कुछ पहले से तयशुदा योजना का हिस्सा था।

झारखंड की राजनीति में शराब घोटाला बना गरम मुद्दा

शराब घोटाले को लेकर झारखंड की राजनीति गर्मा गई है। भाजपा लगातार सरकार पर हमलावर है और मुख्यमंत्री को घेरने की कोशिश कर रही है। वहीं, विपक्ष का कहना है कि जनता को गुमराह किया जा रहा है और भ्रष्टाचार पर पर्दा डाला जा रहा है।

इसे भी पढ़ें

Jharkhand News: CM हेमंत सोरेन ने जमशेदपुर में दिवंगत मंत्री रामदास सोरेन को दी श्रद्धांजलि, परिवार से की मुलाकात

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version