लातेहार। झारखंड के लातेहार जिले में शनिवार रात एक बार फिर नक्सलियों ने अपनी मौजूदगी का हिंसक प्रदर्शन करते हुए खौफ का माहौल बना दिया। नक्सलियों ने चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत तोरीसोत गांव के पास सीएमपीडीआई (सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट) की सर्वे साइट पर धावा बोलते हुए वहां खड़ी दो ड्रिलिंग मशीनों और छह अन्य वाहनों में आग लगा दी। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है।

नक्सलियों ने CMPDI साइट को बनाया निशाना

प्राप्त जानकारी के अनुसार, खनिज सर्वेक्षण कार्य में लगी सीएमपीडीआई की टीम शनिवार देर रात तोरीसोत गांव में कार्यरत थी। इसी दौरान भारी संख्या में सशस्त्र नक्सलियों ने मौके पर पहुंचकर वहां मौजूद वाहनों को आग के हवाले कर दिया। हमले में दो ड्रिलिंग मशीन, एक बोलेरो, एक स्कॉर्पियो समेत कुल आठ गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है।

लातेहार नक्सली हमले से इलाके में फैली दहशत

इस नक्सली हमले के बाद तोरीसोत सहित आसपास के इलाकों में भय और दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने बताया कि नक्सलियों ने घटना को अंजाम देने के बाद घटनास्थल पर पर्चे भी छोड़े हैं, जिसमें निजी कंपनियों को जंगल क्षेत्रों से बाहर रहने की चेतावनी दी गई है।

बालूमाथ डीएसपी के नेतृत्व में जांच शुरू

लातेहार एसपी कुमार गौरव को घटना की सूचना मिलते ही उन्होंने बालूमाथ डीएसपी के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम को मौके पर रवाना किया। पुलिस टीम ने घटनास्थल की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। एफएसएल (Forensic Science Laboratory) की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है ताकि आगजनी में प्रयुक्त ज्वलनशील सामग्री और अन्य तकनीकी साक्ष्य एकत्र किए जा सकें।

पुलिस जुटी है नक्सलियों की पहचान में

पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और गुप्त सूचनाओं के माध्यम से नक्सलियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। स्थानीय ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि हमलावरों की गतिविधियों की स्पष्ट जानकारी प्राप्त की जा सके।

लातेहार नक्सल घटनाएं बनी चुनौती

झारखंड के नक्सल प्रभावित जिलों में लातेहार एक संवेदनशील इलाका माना जाता है। इससे पहले भी यहां नक्सली गतिविधियों में तेजी देखी गई है। हालिया हमला राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आया है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था और खुफिया तंत्र पर सवाल उठने लगे हैं।

नक्सली हमले में क्षतिग्रस्त वाहन और उपकरण

घटनास्थल पर जिन वाहनों और मशीनों को आग के हवाले किया गया, उनमें दो ड्रिलिंग मशीन, दो SUV गाड़ियां, एक ट्रक और तीन अन्य निर्माण कार्य से जुड़े वाहन शामिल हैं। इन सभी को पूरी तरह जला दिया गया है। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन अधिकांश वाहन जलकर खाक हो चुके थे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version