Hazaribagh : जिले के केरेडारी क्षेत्र में कोयला परिवहन के लिए उपयोग किए जाने वाले मुख्य ट्रांसपोर्टिंग मार्ग पर रातों-रात एक ऊंची चाहरदीवारी खड़ी कर दिए जाने से हड़कंप मच गया है। इस अवैध निर्माण के कारण सड़क पूरी तरह जाम हो गई है और कोयला लोड कर चल रहे सैकड़ों हाइवा वाहन घंटों से फंसे हुए हैं।
जानकारी के अनुसार, एक जनवरी को नए साल की छुट्टी के कारण कोयला परिवहन कार्य बंद था। इसी का फायदा उठाकर अज्ञात लोगों ने सुनियोजित तरीके से रात के अंधेरे में लगभग पांच फीट ऊंची ईंट और सीमेंट की दीवार खड़ी कर दी। जब गुरुवार सुबह ट्रांसपोर्टिंग दोबारा शुरू हुई, तब वाहन चालकों को सड़क पूरी तरह अवरुद्ध मिली।
कोयला परिवहन ठप, लंबी कतार में फंसे वाहन
मार्ग बंद होने के कारण कोयला ढोने वाले हाइवा ट्रकों की लंबी कतार लग गई है। कई वाहन घंटों से खड़े हैं, जिससे खनन और परिवहन कार्य पूरी तरह प्रभावित हो गया है। ट्रांसपोर्टरों का कहना है कि यदि जल्द रास्ता साफ नहीं हुआ तो कोयला आपूर्ति व्यवस्था पर बड़ा असर पड़ेगा।
साजिश की आशंका, कार्रवाई की मांग
स्थानीय लोगों और ट्रांसपोर्टरों का मानना है कि यह निर्माण किसी साजिश के तहत किया गया है। छुट्टी के दिन जानबूझकर दीवार खड़ी कर मार्ग अवरुद्ध किया गया ताकि विरोध न हो सके। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि तत्काल अवरोध हटाया जाए और दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
