गिरिडीह: पुलिस ने जिले में नकली विदेशी शराब तैयार करने वाली एक मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। छापेमारी के दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि मुख्य संचालक मौके से फरार हो गया। यह कार्रवाई खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में की गई।

गुप्त सूचना पर पुलिस ने दी दबिश

पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार को सूचना मिली थी कि राजधनवार थाना क्षेत्र के डोमायडीह गांव स्थित एक नवनिर्मित मकान में अवैध शराब फैक्ट्री चलाई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने छापेमारी की और मौके से भारी मात्रा में शराब व उपकरण बरामद किए।

शराब बनाने का सामान और बाइक जब्त

पुलिस ने कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में नकली विदेशी शराब, शराब निर्माण के उपकरण और एक होंडा हॉरनेट बाइक (कीमत लगभग 4 लाख रुपये) जब्त की। गिरफ्तार आरोपियों में बसीर आलम, सोहेल अंसारी और मुन्ना यादव शामिल हैं। वहीं, मुख्य आरोपी छोटी गोसाई फरार बताया जा रहा है।

फरार आरोपी की तलाश जारी

पुलिस ने फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी शुरू कर दी है। साथ ही जब्त सामानों की फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी, ताकि नकली विदेशी शराब की आपूर्ति श्रृंखला का खुलासा किया जा सके।

गिरिडीह पुलिस का अवैध शराब माफिया पर अभियान

एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने प्रेस वार्ता में कहा कि गिरिडीह पुलिस अवैध शराब कारोबार पर नकेल कसने के लिए लगातार अभियान चला रही है। बीते एक सप्ताह में जिले के कई इलाकों में नकली शराब फैक्ट्रियों का खुलासा हुआ है और कई तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version