दुमका: जिले के चोरकट्टा गांव में हुई बुजुर्ग दंपति की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। मामले में मृतक के दामाद को ही आरोपी पाया गया है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर नृशंस वारदात की गुत्थी सुलझा दी।

दुमका डबल मर्डर केस में पुलिस की बड़ी कार्रवाई

20 अगस्त 2025 की रात लगभग 8:30 बजे नवगोपाल साहा और उनकी पत्नी विभु साहा की उनके ही घर में बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद मृतक के बेटे अजय साहा के बयान पर दुमका नगर थाना में मामला दर्ज किया गया था।

एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए SDPO विजय कुमार महतो के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया। टीम ने टेक्निकल सेल और परिस्थितिजन्य साक्ष्यों की मदद से आरोपी तक पहुंच बनाई।

दामाद ने कबूला जुर्म

पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या का अपराधी कोई और नहीं बल्कि मृतक दंपति का छोटा दामाद सुबल साहा उर्फ भुलू साहा है। वह पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले के मारग्राम थाना क्षेत्र के दिगुली मालपाड़ा का निवासी है।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया।

आरोपी के पास से बरामद सामान

पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर कई महत्वपूर्ण साक्ष्य बरामद किए। इनमें शामिल हैं –

  • खून से सना पीले रंग का टी-शर्ट
  • आरोपी का एंड्रॉयड मोबाइल फोन
  • मृतक नवगोपाल साहा का की-पैड फोन
  • मृतका विभु साहा का सोने का चेन, अंगूठी और चार नथुनी (नाक के बेसर)

हत्या के समय परिवार पूजा में गया था बाहर

घटना के दिन मृतक दंपति घर पर अकेले थे। उनका बेटा-बहू और परिवार के अन्य सदस्य मनसा पूजा में शामिल होने के लिए गांव से बाहर गए हुए थे। जब वे लौटे तो घर से तेज बदबू आ रही थी। कमरे में प्रवेश करने पर परिजनों ने दोनों का खून से लथपथ शव देखा और पुलिस को सूचना दी।

जांच टीम की भूमिका

इस सनसनीखेज वारदात का पर्दाफाश करने में दुमका पुलिस की कई इकाइयों ने अहम भूमिका निभाई। जांच दल में सदर SDPO विजय कुमार महतो, मुफस्सिल थाना प्रभारी सत्यम कुमार, शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी अमित लकड़ा, जामा थाना प्रभारी अजीत कुमार समेत कई पुलिस अधिकारी और जवान शामिल थे।

इसे भी पढ़ें

Ranchi News: रांची में नकली शराब रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस ने पांच को किया गिरफ्तार

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version