रांची। नगड़ी प्रखंड के नगड़ी और चेटे पंचायत भवनों में ‘आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत शिविरों का आयोजन किया गया।
इन शिविरों में सैकड़ों लोग अपनी समस्याओं और जरूरतों को लेकर पहुंचे, जहां उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन किए।
नगड़ी और चेटे में कुल 550 आवेदन
नगड़ी पंचायत भवन में आयोजित शिविर में कुल 300 आवेदन प्राप्त हुए, जबकि चेटे पंचायत भवन में 250 आवेदन दर्ज किए गए।
इन आवेदनों में नागरिकों ने अपनी समस्याएं और आवश्यकताएं प्रशासन के सामने रखीं, जिनके शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया गया है।
प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी
शिविर में प्रमुख प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति रही। बीडीओ दीपाली भगत, सीओ राकेश श्रीवास्तव, प्रभारी बीएसओ छवि बैठा सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी शिविर में मौजूद थे।
इनके साथ ही झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के प्रखंड अध्यक्ष विनोद तिर्की, उपाध्यक्ष धुचु तिर्की, महिला मोर्चा की प्रखंड अध्यक्ष सुकरमनी देवी, उपाध्यक्ष नीलम देवी, विधायक प्रतिनिधि प्रेम रोशन कुजूर, और चेटे पंचायत समिति के सदस्य भी वहां उपस्थित थे।
जनता की समस्याओं का समाधान
शिविर के दौरान प्रशासन ने जनता की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस प्रकार, इस शिविर ने प्रशासन और जनता के बीच संवाद का एक महत्वपूर्ण सेतु बनने का काम किया, जहां जनता को अपनी समस्याएं सीधे प्रशासन के सामने रखने का अवसर मिला।
इसे भी पढ़ें
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के पहले दिन ही 91,940 आवेदन प्राप्त, 15 सितंबर तक जारी रहेगा शिविर