झारखंड में मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
रांची : झारखंड में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग (IMD Ranchi) ने शनिवार को रांची सहित 9 जिलों में बारिश और ठनका गिरने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने कहा है कि इन जिलों में अगले तीन घंटों में भारी बारिश, वज्रपात और तेज हवाओं की स्थिति बन सकती है।
किन जिलों में जारी हुआ येलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, जिन 9 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है उनमें रांची, गढ़वा, हजारीबाग, बोकारो, पलामू, खूंटी, पाकुड़, साहिबगंज और गोड्डा शामिल हैं। इन क्षेत्रों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है।
ठनका गिरने की संभावना, लोगों को सतर्क रहने की अपील
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि प्रभावित जिलों में ठनका गिरने (Lightning Strike in Jharkhand) की संभावना बनी हुई है। लोगों से अपील की गई है कि वे खुले स्थानों, खेतों या पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचें। विभाग ने कहा कि खराब मौसम के दौरान लोग सुरक्षित स्थानों पर रहें और अनावश्यक यात्रा से बचें।
झारखंड में मॉनसून की सक्रियता
सितंबर के दूसरे सप्ताह में झारखंड में मॉनसून की सक्रियता बनी हुई है। बीते कुछ दिनों से राज्य के कई हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में भी बारिश और वज्रपात की स्थिति बनी रहेगी।
बिजली और संचार व्यवस्था पर असर की आशंका
तेज बारिश और हवाओं के चलते कुछ जिलों में बिजली आपूर्ति और संचार व्यवस्था प्रभावित होने की भी आशंका है। जिला प्रशासन ने सभी ब्लॉक और पंचायत स्तर के अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं।
