गिरिडीह: गिरिडीह जिले में साइबर अपराध के बढ़ते मामलों पर नकेल कसते हुए पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। साइबर थाना पुलिस ने दो ऐसे ठगों को गिरफ्तार किया है जो गर्भवती महिलाओं को मातृत्व लाभ योजना के नाम पर ठगने का काम करते थे। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान बेंगाबाद थाना क्षेत्र के लाक्षुआडीह निवासी शंकर कुमार वर्मा (29 वर्ष) और धनुषधारी प्रसाद वर्मा (25 वर्ष) के रूप में की गई है।
गिरिडीह में साइबर ठगी का पर्दाफाश
साइबर डीएसपी आबिद खान ने प्रेस वार्ता कर बताया कि आठ नवंबर को गिरिडीह एसपी डॉ. बिमल कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि बेंगाबाद थाना क्षेत्र के खंडोली डैम के पास शहरपुरा गांव के जंगलों में कुछ साइबर अपराधी ठगी का नेटवर्क चला रहे हैं। सूचना मिलते ही साइबर थाना प्रभारी रामेश्वर भगत के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया और छापेमारी की गई।
मौके से दो साइबर अपराधी गिरफ्तार
पुलिस टीम ने छापेमारी कर दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया। उनके पास से तीन मोबाइल फोन, तीन सिम कार्ड, तीन एटीएम कार्ड, दो आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, एक श्रम कार्ड और एक वोटर कार्ड बरामद किए गए। पुलिस के अनुसार, यह गिरोह फर्जी कॉल सेंटर चलाकर ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को सरकारी लाभ का झांसा देता था।
मातृत्व लाभ योजना के नाम पर ठगी की साजिश
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे खुद को आंगनबाड़ी अधिकारी बताकर गर्भवती महिलाओं को कॉल करते थे और मातृत्व लाभ योजना का पैसा दिलाने के नाम पर ठगी करते थे। आरोपी महिलाओं से उनके बैंक विवरण लेकर पैसे निकालते थे। पुलिस ने यह भी बताया कि ठगी से कमाए पैसे का इस्तेमाल वे ऑनलाइन रिचार्ज और खरीदारी में करते थे।
पुलिस की सतर्क कार्रवाई
साइबर डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के नेटवर्क की गहराई से जांच की जा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस गिरोह से जुड़े और कौन लोग हैं। छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक पुनित गौतम, गुंजन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक राम प्रवेश यादव, सहायक अवर निरीक्षक संजय मुखियार और पुलिस लाइन के जवान शामिल थे।
