Ramgarh : रामगढ़ कॉलेज के समीप स्थित पंचवटी अपार्टमेंट फेज-वन में बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। चोरों ने Punjab National Bank गिद्दी शाखा के प्रबंधक मनीष कुमार के किराये के फ्लैट का ताला तोड़कर करीब 25 से 30 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात, 40 हजार रुपये नकद और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मनीष कुमार 17 जनवरी को अपने पैतृक गांव गए थे। 18 जनवरी की शाम जब वे लौटे, तो फ्लैट का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर अलमारी का लॉक टूटा था और सामान बिखरा पड़ा था। जांच करने पर लाखों के जेवरात और नकदी गायब पाए गए।

सूत्रों के मुताबिक, चोरों ने अपार्टमेंट के एक अन्य फ्लैट का भी ताला तोड़ा था, लेकिन वह फ्लैट खाली होने के कारण वहां से कुछ नहीं मिला। जिस कमरे में अलमारी रखी थी, उसी को निशाना बनाए जाने से आशंका जताई जा रही है कि चोरों को पहले से पूरी जानकारी थी।

अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने सोसाइटी प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर पिछले एक सप्ताह से खराब है, जिसके कारण चोरी की घटना रिकॉर्ड नहीं हो सकी। सुरक्षा गार्ड तैनात होने के बावजूद इतनी बड़ी चोरी ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

घटना की सूचना मिलते ही Ramgarh थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास के इलाकों और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version