Ranchi : झारखंड के 54 लाख बिजली उपभोक्ताओं के लिए आने वाला वित्तीय वर्ष महंगा साबित हो सकता है। झारखंड राज्य बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए बिजली दरों में बड़े पैमाने पर बढ़ोतरी का प्रस्ताव झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग को सौंप दिया है।

इस प्रस्ताव के तहत ओवरऑल बिजली दर में लगभग 60 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की बात कही गई है। खास बात यह है कि निगम में पिछले दो महीने से प्रबंध निदेशक का पद खाली है, और बिना एमडी के पहली बार यह प्रस्ताव आयोग को भेजा गया है।

घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 3.45 रुपए प्रति यूनिट बढ़ोतरी का प्रस्ताव

वर्तमान में घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली दर 6.85 रुपए प्रति यूनिट है। इसे बढ़ाकर 10.30 रुपए प्रति यूनिट करने का प्रस्ताव रखा गया है।
ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं के लिए भी दर 6.70 रुपए से बढ़ाकर 10.20 रुपए प्रति यूनिट करने का सुझाव है।

व्यावसायिक और अन्य श्रेणियों में भी भारी बढ़ोतरी का प्रस्ताव

व्यावसायिक उपभोक्ताओं, सिंचाई और उद्योग श्रेणी में भी बिजली दरें बढ़ाने की अनुशंसा की गई है। प्रस्तावित दरें इस प्रकार हैं:

कैटेगरीवार मौजूदा और प्रस्तावित दरें

श्रेणीवर्तमान दर (रु/यूनिट)प्रस्तावित दर (रु/यूनिट)
घरेलू ग्रामीण6.7010.20
घरेलू शहरी6.8510.30
घरेलू एचटी6.409.40
कॉमर्शियल ग्रामीण6.2010.60
कॉमर्शियल शहरी6.7011.00
सिंचाई5.309.00
एलटी6.109.10
एचटी5.909.25

नियामक आयोग की मंजूरी के बाद लागू होंगी दरें

बिजली दरों में बढ़ोतरी का यह प्रस्ताव अब राज्य विद्युत नियामक आयोग की समीक्षा और सार्वजनिक सुनवाई की प्रक्रिया से गुजरेगा। आयोग की स्वीकृति के बाद ही नई दरें लागू होंगी।
उपभोक्ता संगठनों और विभिन्न उद्योग इकाइयों द्वारा इस प्रस्ताव का विरोध किए जाने की संभावना भी जताई जा रही है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version