रांची: झारखंड सरकार की नई उत्पाद नीति 2025 (Excise Policy 2025) सोमवार से राजधानी रांची में लागू हो गई। इस नीति के तहत जिले की 150 शराब दुकानों का आवंटन ई-लॉटरी प्रणाली से किया गया है। इनमें से 138 दुकानों का लाइसेंस और साइट वेरिफिकेशन पूरा कर लिया गया है और बिक्री की शुरुआत कर दी गई है। शेष दुकानों पर भी जल्द शराब की बिक्री शुरू कर दी जाएगी।

पहले दिन देर से हुई शुरुआत

नीति लागू होने के पहले दिन सप्लाई में विलंब के कारण शाम 5 बजे के बाद से ही शराब की बिक्री शुरू हो पाई। इसके बावजूद दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ देखने को मिली और कई जगहों पर लंबी कतारें लगीं।

अब रात 11 बजे तक खुलेंगी शराब की दुकानें

नई शराब नीति के अनुसार अब रांची सहित झारखंड की शराब की दुकानें रात 11 बजे तक खुली रहेंगी। पहले यह समय सीमा रात 10 बजे तक थी। समय सीमा बढ़ने से ग्राहकों को सहूलियत मिलने की संभावना जताई जा रही है।

शराब के ब्रांड और उपलब्धता

नई दुकानों पर कई लोकप्रिय शराब ब्रांड उपलब्ध कराए गए हैं। इनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं:

  • बियर (Beer): किंगफिशर, ब्लॉक बस्टर, हंडर, काल्सबर्ग
  • व्हिस्की (Whisky): रॉयल चैलेंज, रॉयल स्टैग, ब्लैक डॉग, ब्लेंडर्स प्राइड, 8 पीएम, बी-7, 100 पाइपर्स

इन ब्रांड्स की उपलब्धता से उपभोक्ताओं को विविध विकल्प मिलेंगे।

कीमतों में बढ़ोतरी, फिर भी भीड़

नई उत्पाद नीति के तहत सरकार ने शराब की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी की है। इसके बावजूद दुकानों पर खरीदारों की संख्या कम नहीं हुई। ग्राहकों का कहना है कि दुकानें देर तक खुलने और सभी प्रमुख ब्रांड उपलब्ध होने से उन्हें पहले की तुलना में सुविधा मिलेगी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version