Ranchi: रांची यूनिवर्सिटी के मास कम्युनिकेशन विभाग में एमए की पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप आवेदन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। छात्रों का कहना है कि उन्होंने ई-कल्याण पोर्टल पर सभी जरूरी दस्तावेज और जानकारी सही तरीके से भरे, लेकिन उनके आवेदन पेंडिंग में पड़े हुए हैं और आगे नहीं बढ़ रहे।

जिला नोडल अधिकारी (DNO) ने बताया कारण

छात्रों का आरोप है कि DNO ने कोर्स डिटेल में विसंगतियां बताकर उनके आवेदन पेंडिंग में डाल दिए। DNO का कहना है कि कोर्स डिटेल में गलतियां हैं और यह जानकारी कॉलेज स्तर से सही तरीके से उपलब्ध नहीं कराई गई।

कॉलेज प्रशासन का बयान

कॉलेज प्रशासन ने कहा कि उन्हें इस संबंध में कोई स्पष्ट निर्देश या सूचना नहीं मिली है। ऐसे में कॉलेज प्रशासन भी इस समस्या के कारणों को स्पष्ट रूप से नहीं समझ पा रहा है।

छात्रों की चिंताएं और मांग

छात्र-छात्राओं का कहना है कि यदि यह समस्या जल्द हल नहीं हुई, तो उन्हें स्कॉलरशिप मिलने में देरी होगी, जिससे उनकी पढ़ाई और भविष्य दोनों प्रभावित होंगे। छात्रों ने रांची यूनिवर्सिटी प्रशासन और संबंधित विभाग से तत्काल हस्तक्षेप कर समाधान निकालने की मांग की है, ताकि उनका स्कॉलरशिप आवेदन समय पर स्वीकृत हो सके।

इसे भी पढ़ें

Jharkhand News: झारखंड पुलिस के 17 अधिकारियों और कर्मियों को मिला वीरता, राष्ट्रपति एवं सेवा पदक

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version