रांची (झारखंड) : झारखंड की राजधानी रांची में अवैध रेलवे ई-टिकटों के खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने एक बड़ी कार्रवाई की है। ऑपरेशन ‘उपलब्ध’ (Operation UPLABDH) के तहत आरपीएफ पोस्ट रांची और केंद्रीय सूचना शाखा (CIB) की संयुक्त टीम ने पंडरा थाना क्षेत्र के अधवाशी चौक स्थित एक इंटरनेट कैफे पर छापेमारी की, जहां से भारी मात्रा में अवैध रेलवे ई-टिकट बरामद किए गए।
RPF Raid Ranchi : बबलू इंटरनेट कैफे में छापेमारी, 29,658 रुपये के ई-टिकट बरामद
14 जुलाई को मिली गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ और सीआईबी की टीम ने बबलू इंटरनेट कैफे में छापा मारा। कार्रवाई के दौरान पंकज कुमार ठाकुर नामक युवक को मौके पर पकड़ा गया, जो कैफे में अपने कंप्यूटर सिस्टम से ई-टिकट बुक कर रहा था। जांच में उसके पास से 20 अवैध रेलवे ई-टिकट मिले, जिनकी कुल कीमत ₹29,658 आंकी गई है।
IRCTC Fake Tickets : व्यक्तिगत यूजर आईडी से बना रहा था टिकट, नहीं था अधिकृत एजेंट
पूछताछ में पंकज कुमार ने कबूल किया कि वह IRCTC का अधिकृत एजेंट नहीं है। वह अपनी निजी यूजर आईडी का प्रयोग कर ई-टिकट बनाता था और अतिरिक्त शुल्क लेकर यात्रियों को बेचता था। इससे रेलवे और यात्रियों को आर्थिक नुकसान हो रहा था। आरोपी अवैध रूप से टिकट जारी कर रेलवे टिकट माफिया के नेटवर्क का हिस्सा बना हुआ था।
Illegal Railway Tickets : कंप्यूटर, मोबाइल और टिकट जब्त, आरोपी गिरफ्तार
आरपीएफ टीम ने मौके से निम्नलिखित सामान जब्त किए :
- एक कंप्यूटर CPU
- एक LED मॉनिटर
- एक मोबाइल फोन
- 20 अवैध ई-टिकट
कानूनी प्रक्रिया के तहत आरोपी के खिलाफ रेलवे अधिनियम की धारा 143 और 179(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसे हिरासत में लेकर आरपीएफ पोस्ट लाया गया, जहां आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Operation UPLABDH : टिकट माफिया पर कार्रवाई जारी, RPF सतर्क
RPF कमांडेंट पवन कुमार ने कहा कि ऑपरेशन UPLABDH के तहत अवैध टिकट कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। यह कार्रवाई ऐसे लोगों के लिए चेतावनी है जो निजी लाभ के लिए रेलवे की सेवाओं का दुरुपयोग कर रहे हैं।
रेलवे सुरक्षा बल की इस कार्रवाई से रांची और आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय टिकट माफियाओं में हड़कंप मच गया है। आरपीएफ ने नागरिकों से अपील की है कि वे केवल अधिकृत एजेंट या IRCTC की वेबसाइट से ही टिकट बुक करें।
