Ranchi Crime News: जुआ रैकेट पर कार्रवाई

रांची : राजधानी के प्रतिष्ठित रेडिसन ब्लू होटल में चल रहे बड़े जुआ रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया। मंगलवार देर रात हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों को चुटिया थाने ले जाया गया है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।

गुप्त सूचना के आधार पर होटल में छापेमारी

डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा को गुप्त सूचना मिली थी कि होटल के एक कमरे में जुआ खेलने वालों का गिरोह सक्रिय है। सूचना के आधार पर चुटिया, कोतवाली, लालपुर और डेलीमार्केट थाना क्षेत्रों में पुलिस ने संयुक्त छापेमारी की।

होटल के कमरे में चल रहा था जुआ खेल

पुलिस की टीम जब रेडिसन ब्लू होटल के कमरे में पहुंची, तो वहां जुआ खेलते हुए कई लोग पकड़े गए। पुलिस को देख जुआरी भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर सभी को पकड़ लिया। इस दौरान भारी मात्रा में नगद, ताश की गड्डियां और अन्य सामान बरामद किया गया।

पाँच सितारा होटल में जुआ रैकेट और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

पुलिस ने बताया कि इस तरह के खुलेआम जुआ रैकेट का रेडिसन ब्लू होटल में होना सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है। होटल प्रबंधन और सुरक्षा कर्मचारियों की जवाबदेही भी जांच के दायरे में लाई जाएगी।

जांच और कार्रवाई जारी

एसएसपी चंदन सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और जुआ रैकेट से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि राजधानी में इस तरह के अवैध खेल पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।

इसे भी पढ़ें

Dhanbad News: धनबाद में लेन-देन विवाद, कबाड़ व्यवसायी पर फायरिंग, हालत गंभीर

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version