रांची: राजधानी रांची के व्यस्त इलाकों हिंदपीढ़ी और नयाटोली को जोड़ने के लिए हरमू नदी पर एक उच्च स्तरीय पुल (High Level Bridge) का निर्माण प्रस्तावित है। पथ निर्माण विभाग ने इस पुल के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार करने का निर्देश जारी किया है। विभाग ने कंसल्टेंट की तलाश शुरू कर दी है, जो तकनीकी और प्रशासनिक दृष्टिकोण से संपूर्ण योजना तैयार करेगा।
Ranchi News : हरमू नदी पर पुल निर्माण की योजना को मिली स्वीकृति
इंजीनियरों के अनुसार, हिंदपीढ़ी-नयाटोली के बीच पुल निर्माण की मांग लंबे समय से हो रही थी। राज्य सरकार ने इस परियोजना को सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस पुल से हजारों लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और यातायात का दबाव भी कम होगा।
DPR में होगी जमीन अधिग्रहण और यूटिलिटी शिफ्टिंग की विस्तृत योजना
पथ निर्माण विभाग ने स्पष्ट किया है कि डीपीआर में पुल के साथ-साथ एप्रोच रोड के निर्माण की भी योजना शामिल होगी। रिपोर्ट में यह भी बताया जाएगा कि कितनी जमीन अधिग्रहण की आवश्यकता होगी और पुनर्वास की क्या व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा, बिजली पोल और पेयजल पाइपलाइन शिफ्टिंग जैसे यूटिलिटी कार्यों पर भी विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी।
दिसंबर तक शुरू हो सकता है पुल का निर्माण कार्य
डीपीआर तैयार होने के बाद परियोजना की तकनीकी और प्रशासनिक स्वीकृति ली जाएगी। विभाग का प्रयास है कि दिसंबर माह तक पुल निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जा सके। इस पुल के निर्माण से न केवल हिंदपीढ़ी और नयाटोली के लोगों को लाभ होगा, बल्कि आसपास के क्षेत्रों में भी यातायात का दबाव कम होगा।
इसे भी पढ़ें
Jharkhand News: रेल मंत्री से रागिनी सिंह ने धनबाद से वेल्लोर और नई दिल्ली के लिए मांगी स्पेशल ट्रेन
