Ranchi : रांची के हरमू रोड स्थित प्लास्टिको वर्ल्ड नामक दुकान की बिल्डिंग में गुरुवार देर रात अचानक भीषण आग लग गई। रात करीब एक बजे उठी आग की तेज लपटों ने पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचा दी। स्थानीय लोगों ने दुकान के मुख्य दरवाजे से निकलती आग की उंची लपटें देख तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया।
दमकल के पहुंचने में हुई देरी, स्थानीय लोगों ने संभाला मोर्चा
सूचना मिलने के बाद भी दमकल की गाड़ी को मौके पर पहुंचने में लगभग आधा घंटा लग गया। इस बीच स्थानीय लोगों ने सक्रियता दिखाते हुए आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। सामूहिक प्रयास से दमकल के पहुंचने से पहले ही आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया, जिससे बड़े नुकसान और संभावित जान-माल की हानि को रोका जा सका।
लाखों का नुकसान, वाहन और सामान जलकर राख
अगलगी में दुकान के बाहर खड़ी बाइक, स्कूटी और आगे रखे अन्य सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गए। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, आग की इस घटना में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
शॉर्ट सर्किट की आशंका, पुलिस जांच में जुटी
फिलहाल आग लगने के वास्तविक कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है, ताकि आग लगने का कारण और नुकसान का सही आकलन किया जा सके।
