कोडरमा (झारखंड): कोडरमा जिले में मुहर्रम जुलूस के दौरान डीजे पर भड़काऊ ऑडियो क्लिप बजाए जाने और उकसाऊ नारों को लेकर बवाल मच गया है। यह मामला दर्जीचक लक्खीबगी इलाके से जुड़ा है, जहां जुलूस के दौरान धार्मिक भावनाएं भड़काने वाले रिकॉर्डेड भाषण और नारेबाजी की गई। प्रशासन ने स्थिति को गंभीर मानते हुए 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है, जबकि 7 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
दर्जीचक इलाके में भड़का विवाद, डीजे पर बजा आपत्तिजनक भाषण
यह घटना कोडरमा थाना क्षेत्र के दर्जीचक इलाके की है, जहां मुहर्रम के अवसर पर निकाले गए ताजिया जुलूस में डीजे पर एक आपत्तिजनक और भड़काऊ ऑडियो क्लिप बजाई गई। साथ ही, धार्मिक उकसावे वाले नारे भी लगाए गए, जिससे इलाके में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई।
स्थानीय प्रशासन द्वारा पूर्व में डीजे साउंड पर रोक लगाए जाने के बावजूद उसका उल्लंघन हुआ। जुलूस में ड्यूटी पर तैनात राज्य कर पदाधिकारी संजय कुमार, जो बतौर मजिस्ट्रेट वहां मौजूद थे, उन्होंने इस पूरे मामले की लिखित शिकायत कोडरमा थाने में दर्ज कराई।
सोशल मीडिया वीडियो के आधार पर 7 गिरफ्तार
प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 100 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया है। साथ ही, वायरल हुए सोशल मीडिया वीडियो क्लिप और现场 की जांच के आधार पर 7 आरोपियों को पहचान कर गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी को न्यायिक प्रक्रिया के तहत जेल भेज दिया गया है।
पुलिस शेष आरोपियों की शिनाख्त और गिरफ्तारी के लिए सक्रिय जांच कर रही है। कोडरमा एसपी कुमार गौरव के अनुसार, मामले की गहनता से जांच की जा रही है, और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
प्रशासन की तत्परता से टली अप्रिय घटना
कोडरमा में पुलिस और जिला प्रशासन की मुस्तैदी और तेज कार्रवाई के चलते कोई बड़ी अप्रिय घटना नहीं घटी। अधिकारियों ने स्थिति पर कड़ी नजर रखी और संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि धार्मिक आयोजनों में कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश पर सख्ती
यह मामला झारखंड में धार्मिक आयोजनों में भड़काऊ सामग्री के प्रयोग और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश के खिलाफ प्रशासनिक सख्ती को दर्शाता है। राज्य सरकार ने सभी जिलों को निर्देशित किया है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।