रांची : झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग ने बुधवार को झारखंड के बिजली उपभोक्ताओं के लिए नई दरों की घोषणा कर दी।
राज्य बिजली वितरण निगम ने इसके लिए टैरिफ प्रस्ताव नियामक आयोग को पहले ही दे दिया था। इसके तहत 7.66 प्रतिशत बढ़ोत्तरी को मंजूरी दी गयी है।
बिजली की दरें बढ़ने से चुनावी वर्ष में भी बिजली उपभोक्ताओं को जोर का झटका लगा है। नयी दरें राज्य में एक मार्च से लागू हो जायेंगी।
इसके तहत शहरी घरेलू बिजली दर प्रति यूनिट 6.65 रुपये प्रति यूनिट, ग्रामीण घरेलू 6.30 रुपये प्रति यूनिट तथा घरेलू एचटी 6.25 रुपये प्रति यूनिट रखी गयी है।
व्यवसायिक ग्रामीण 6.10 रुपये प्रति यूनिट और व्यवसायिक शहरी के लिए 6.65 रुपये प्रति यूनिट रखी गयी है।
इसके अलावा कुछ श्रेणियों में फिक्स चार्ज में भी बढ़ोत्तरी की गयी है। घरेलू ग्रामीण के लिए फिक्स चार्ज 75 रुपये, घरेलू शहरी के लिए 100 रुपये, घरेलू एचटी के लिए 120 रुपये और व्यवसायिक शहरी के लिए भी 120 रुपये रखा गया है।