Ranchi News: झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र 1 अगस्त से 7 अगस्त 2025 तक आयोजित होगा। सत्र में कुल पांच कार्य दिवस होंगे, जिनमें कई अहम विधायी और वित्तीय प्रस्तावों पर चर्चा होगी। वित्तीय वर्ष 2025-26 का पहला अनुपूरक बजट 4 अगस्त को सदन में पेश किया जाएगा।

झारखंड विधानसभा मॉनसून सत्र का एजेंडा

  • 1 अगस्त: राज्यपाल की सहमति प्राप्त विधेयकों का पटल पर रखा जाना और दिवंगत प्रमुख व्यक्तियों को श्रद्धांजलि।
  • 4 अगस्त: वित्तीय वर्ष 2025-26 का पहला अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा।
  • 5 अगस्त: प्रश्नकाल और अनुपूरक बजट पर चर्चा।
  • 6 अगस्त: प्रश्नकाल और राजकीय विधेयकों पर चर्चा।
  • 7 अगस्त: प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक और गैर-सरकारी संकल्प।

सत्ता पक्ष की तैयारी

सत्तारूढ़ गठबंधन (झामुमो, कांग्रेस, राजद, माले) ने सत्र को प्रभावी बनाने के लिए रणनीति तैयार की है। एटीआई में शाम 6 बजे गठबंधन दलों की विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल होंगे।

विपक्ष की रणनीति

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी 1 अगस्त को अपनी बैठक बुलाई है। विपक्ष कानून-व्यवस्था, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और विकास योजनाओं की अनियमितताओं जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की योजना बना रहा है।

सत्र में उठ सकते हैं ये अहम मुद्दे

  • जातीय जनगणना और सरना धर्म कोड।
  • विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम।
  • केंद्र और राज्य के बीच राजनीतिक टकराव से जुड़े विषय।

स्पीकर ने सर्वदलीय बैठक बुलाई

विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने सत्र को सुचारु बनाने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर, कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

इसे भी पढ़ें

Jharkhand News: प्रार्थी पर 25 लाख रुपए का जुर्माना, हाई कोर्ट ने सक्षम न्यायालय में जाने की दी सलाह

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version