रांची: झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल अंसारी की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें एयर एंबुलेंस से गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल भेजा गया। गुरुवार को सांस लेने में दिक्कत होने पर उन्हें रांची के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

रांची से मेदांता अस्पताल शिफ्ट

पारस अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक, मंत्री अंसारी के फेफड़ों में संक्रमण पाया गया, जिसके कारण उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर चिकित्सकों ने उन्हें मेदांता शिफ्ट करने का निर्णय लिया। गौरतलब है कि हफीजुल अंसारी की हार्ट बाईपास सर्जरी पहले भी मेदांता में हुई थी, इसी वजह से आगे का इलाज वहीं कराने की व्यवस्था की गई।

पारस अस्पताल में रहा विशेष चिकित्सकीय दल

डॉ. नीतीश ने जानकारी दी कि पारस अस्पताल में मंत्री के इलाज के लिए विशेष चिकित्सकीय टीम बनाई गई थी, जिसमें कार्डियोलॉजिस्ट और आईसीयू विशेषज्ञ शामिल थे। प्राथमिक इलाज के बाद दवाओं से उनकी स्थिति नियंत्रित की गई, लेकिन बेहतर निगरानी और इलाज के लिए उन्हें मेदांता भेजना जरूरी समझा गया।

मुख्यमंत्री और मंत्रियों ने की मुलाकात

गुरुवार को पारस अस्पताल में भर्ती होने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कई मंत्रियों ने उनसे मुलाकात की और स्वास्थ्य की जानकारी ली। सरकार ने उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर बनाए रखने का निर्देश दिया है।

एयर एंबुलेंस से सुरक्षित रवाना

शुक्रवार दोपहर मंत्री हफीजुल अंसारी को एयर एंबुलेंस से रांची से गुरुग्राम रवाना किया गया। डॉक्टरों का कहना है कि मेदांता में विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में उनका इलाज और अधिक प्रभावी तरीके से संभव होगा।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version