Ranchi News: झारखंड में नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी का नेटवर्क तेजी से फैल रहा है। पुलिस की जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि राज्य में ब्राउन शुगर, हेरोइन और गांजा की तस्करी मुख्य रूप से बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश से की जा रही है। लगातार हो रही बरामदगी ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता और बढ़ा दी है।

Odisha से झारखंड में Ganja Smuggling का कनेक्शन

पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, झारखंड में गांजा तस्करी के मामलों में सबसे अधिक ओडिशा से कनेक्शन पाया गया है।

  • सिमडेगा, खूंटी, गुमला, लातेहार और चाईबासा जिलों में हुई बड़ी बरामदगियों के बाद यह साफ हुआ कि गांजा ओडिशा से बड़े पैमाने पर लाया जा रहा था।
  • तस्कर सीमावर्ती क्षेत्रों, नेशनल हाइवे और रेलवे रूट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे अवैध कारोबार को अंजाम देना आसान हो रहा है।

झारखंड पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि ब्राउन शुगर और हेरोइन की सप्लाई ज्यादातर पश्चिम बंगाल और बिहार से हो रही है।

  • पिछले कुछ महीनों में कई बड़े ऑपरेशनों के दौरान तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
  • जांच एजेंसियों ने पाया कि बिहार-ओडिशा-पश्चिम बंगाल और यूपी के गिरोह मिलकर इस अवैध कारोबार को चला रहे हैं।

Jharkhand Drug Mafia: आठ जिलों में सबसे ज्यादा सक्रिय

पुलिस की रिपोर्ट में झारखंड के आठ जिलों के 24 थाना क्षेत्रों को नशे के कारोबार के लिहाज से सबसे संवेदनशील बताया गया है।
इनमें शामिल प्रमुख जिले और थाने:

  • हजारीबाग: सदर, कटकमसांडी, चौपारण
  • रांची: नामकुम, लोअर बाज़ार, सुखदेवनगर
  • खूंटी: खूंटी, सायको, अड़की, मुरहू, मारंगदाहा
  • चतरा: सदर, कुंदा, लावालौंग, वशिष्ठनगर, राजपुर, प्रतापपुर, हंटरगंज, गिद्धौर
  • लातेहार: बालूमाथ
  • जमशेदपुर: मानगो, सीतारामडेरा
  • सरायकेला: आदित्यपुर
  • गुमला: गुमला थाना क्षेत्र

इन इलाकों को Drug Smuggling Hotspot in Jharkhand माना जा रहा है।

हाईवे और रेलवे बने आसान रास्ता

तस्कर NH और रेलवे ट्रैक का इस्तेमाल कर झारखंड तक मादक पदार्थों की सप्लाई कर रहे हैं। सीमावर्ती इलाकों की संवेदनशीलता और खुले मार्गों के कारण ड्रग माफिया को रोक पाना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है।

राज्य पुलिस और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) मिलकर कई जिलों में लगातार अभियान चला रहे हैं। हाल के महीनों में ब्राउन शुगर, हेरोइन और गांजा की भारी मात्रा जब्त की गई है। इसके साथ ही कई बड़े तस्करों को गिरफ्तार कर नेटवर्क तोड़ने की कोशिश जारी है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version