Ramgarh/भुरकुंडा : रामगढ़ जिले के भुरकुंडा ओपी क्षेत्र में हुए दो गंभीर फायरिंग कांड का पुलिस ने खुलासा कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के नाम तुषार मिश्रा उर्फ शोम्या मिश्रा, मंगलेश कुमार उर्फ मंगलेश और मुकेश कुमार उर्फ मुक्कु हैं। ये सभी कुख्यात राहुल दुबे गैंग के सक्रिय सदस्य हैं और उसी के निर्देश पर आपराधिक वारदातों को अंजाम देते थे।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान और जब्त हथियार
पुलिस ने बताया कि तुषार मिश्रा रामगढ़ के मरार का निवासी है, जबकि मंगलेश धनबाद के बरवाअड्डा का और मुकेश हजारीबाग के बड़कागांव का रहने वाला है। इनके कब्जे से पुलिस ने 7.65 एमएम का पिस्टल, एक देसी पिस्टल, सात जिंदा गोलियां, दो स्मार्टफोन और एक की-पैड मोबाइल बरामद किया है।
भुरकुंडा में हुए फायरिंग कांड का विवरण
एसपी अजय कुमार के अनुसार, 18 अगस्त 2025 को रात लगभग 8:30 बजे सयाल भुरकुंडा स्थित आरए माइनिंग साइट पर फायरिंग की गई थी। इसके 11 दिन बाद यानी 29 अगस्त को रात 10 बजे सेंट्रल सौंदा भुरकुंडा में पप्पु जैन की साइट पर भी गोलियां चलायी गईं।
इन दोनों घटनाओं का उद्देश्य रंगदारी वसूलना और स्थानीय लोगों में भय फैलाना था। इस मामले में भुरकुंडा ओपी में कांड संख्या 209/25 और 220/25 दर्ज की गई थी।
SIT की जांच और कुज्जू में कांड की योजना का खुलासा
SP अजय कुमार के निर्देश पर ASP गौरव गोस्वामी की निगरानी में SIT गठित की गई। टीम ने टेक्निकल सेल की मदद से जांच शुरू की और सूचना मिली कि रामगढ़ के कोठार स्थित एक होटल में राहुल दुबे गैंग के गुर्गे बड़े कांड की योजना बना रहे हैं।
SIT ने होटल पर घेराबंदी कर रेड की। पुलिस को देख तीन आरोपी भागने लगे, जिन्हें धर दबोचा गया। पूछताछ में बदमाशों ने खुलासा किया कि वे कुज्जू ओपी क्षेत्र के महुआ टुंगरी में फायरिंग करने की योजना बना रहे थे। उन्होंने स्वीकार किया कि भुरकुंडा में हुए फायरिंग कांड में भी उन्होंने सक्रिय भूमिका निभाई।
पुलिस कार्रवाई और न्यायिक हिरासत
तीनों आरोपियों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी है और अन्य संभावित गैंगस्टर की तलाश जारी है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत जानकारी दें।