Jamshedpur : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को जमशेदपुर पहुंचे, जहां उन्होंने दिवंगत मंत्री रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सीएम के साथ उनकी पत्नी और गांडेय से विधायक कल्पना सोरेन भी मौजूद थीं। मुख्यमंत्री ने स्व. रामदास के परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और शोक संवेदना व्यक्त की।

CM हेमंत सोरेन ने जताया गहरा शोक

सीएम सोरेन ने अपने आधिकारिक एक्स (X) अकाउंट पर एक भावुक संदेश साझा किया। उन्होंने लिखा कि “बाबा दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के बाद रामदास दा का असमय चले जाना मेरे लिए अत्यंत असहनीय पीड़ा है। यह शून्यता शायद ही कभी भर पाए।”

उन्होंने कहा कि स्व. रामदास सोरेन का झारखंड अलग राज्य आंदोलन में अहम योगदान रहा है। वे न केवल आंदोलनकारी थे, बल्कि समाजसेवी और शिक्षा सुधार के प्रति समर्पित नेता भी रहे।

झारखंड आंदोलन और शिक्षा सुधार से जुड़ी यादें

मुख्यमंत्री ने याद किया कि रामदास दा का व्यक्तित्व बेहद सरल और सहज था। वे हमेशा जनसमस्याओं को प्राथमिकता देते थे। हेमंत सोरेन ने बताया कि “राज्य की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए उनकी सजगता उल्लेखनीय थी। कई बार शिक्षा सुधार के मुद्दों पर हमारी विस्तृत चर्चा हुई थी।”

परिवार को बंधाया ढांढस, JMM परिवार साथ खड़ा

सीएम ने शोकाकुल परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि “इस दुख की घड़ी में पूरा झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) परिवार आपके साथ खड़ा है।” उन्होंने प्रार्थना की कि मरांग बुरु स्व. रामदास की आत्मा को शांति प्रदान करे और परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति दे।

उन्होंने अपने संदेश के अंत में लिखा – “महान आंदोलनकारी स्व. रामदास दा अमर रहें! अमर रहें! अमर रहें!”

इसे भी पढ़ें

Jharkhand News: झारखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मंत्री सुदिव्य सोनू ने अधिकारियों के साथ की अहम बैठक

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version