रांची: खेलगांव स्थित गणपत राय इनडोर स्टेडियम में आयोजित नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप 2025 का समापन हुआ। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता (22 से 24 अगस्त) में देशभर से आए 850 से अधिक पहलवानों ने भाग लिया।

नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में झारखंड का प्रदर्शन

प्रतियोगिता के अंतिम दिन झारखंड के खिलाड़ी अभिषेक कुमार ने ग्रीको रोमन शैली के 60 किलो वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। इस उपलब्धि के साथ उन्होंने राज्य का नाम रोशन किया और स्थानीय खेलप्रेमियों में उत्साह भर दिया।

रांची में कुश्ती प्रतियोगिता का समापन समारोह

समापन समारोह में विजेता खिलाड़ियों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। साथ ही टीम चैंपियनशिप ट्रॉफी भी प्रदान की गई। कार्यक्रम के अंत में ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ प्रतियोगिता का औपचारिक समापन हुआ।

प्रमुख हस्तियों की मौजूदगी

समापन अवसर पर कई खेल अधिकारी और संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे। इनमें शामिल थे –

  • झारखंड राज्य कुश्ती संघ के संस्थापक एवं हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह
  • भारतीय कुश्ती संघ के कोषाध्यक्ष एस.पी. देशवाल
  • रेसलिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अधिकारी विनोद तोमर
  • कंपटीशन डायरेक्टर बी.एन. प्रसाद
  • झारखंड कुश्ती संघ के महासचिव रजनीश कुमार

सभी अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं राज्य में रेसलिंग और अन्य खेलों के विकास में अहम भूमिका निभाती हैं।

देशभर से आए पहलवानों की भिड़ंत

इस प्रतियोगिता में अंडर-23 सीनियर पुरुष फ्रीस्टाइल, ग्रीको रोमन और महिला वर्ग की कुश्ती मुकाबले आयोजित किए गए। देशभर के लगभग 850 पहलवानों ने इसमें हिस्सा लिया और अपने-अपने वर्ग में दमखम दिखाया।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version