Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले के गालूडीह थाना क्षेत्र में सोमवार की रात अपराधियों ने खड़िकालोनी स्थित एक प्रज्ञा केंद्र में घुसकर उलदा पंचायत की उपमुखिया आशारानी महतो के पति तारापद महतो की गोली मारकर हत्या कर दी। इस सनसनीखेज वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, पुतरू गांव निवासी तारापद महतो पिछले करीब दो वर्षों से खड़िकालोनी में प्रज्ञा केंद्र (सीएससी सेंटर) का संचालन कर रहे थे। सोमवार को टुसू पर्व के कारण केंद्र पर काफी भीड़ थी। रात करीब आठ बजे तक बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं ऑनलाइन पैसे की निकासी के लिए केंद्र पर मौजूद थीं।

इसी भीड़ का फायदा उठाकर बाइक पर सवार दो नकाबपोश अपराधी प्रज्ञा केंद्र पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अपराधियों ने पहले तारापद महतो से पहचान पूछी। जैसे ही पुष्टि हुई कि वही तारापद हैं, दोनों ने पिस्तौल निकालकर उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तारापद महतो को निशाना बनाकर दो गोलियां मारी गईं, जिससे वे मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़े। अचानक हुई गोलीबारी से केंद्र में अफरा-तफरी मच गई और महिलाएं व अन्य लोग इधर-उधर भागने लगे। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी बाइक से फरार हो गए।

स्थानीय लोग आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही गालूडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और अपराधियों की पहचान में जुट गई है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version