जमशेदपुर में डेंगू से हालात बिगड़े, छोटा गोविंदपुर सबसे प्रभावित

जमशेदपुर: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अब तक दो महिलाओं की मौत हो चुकी है और 21 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। छोटा गोविंदपुर क्षेत्र को डेंगू का नया हॉटस्पॉट माना जा रहा है, जहां सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।

डेंगू से दो महिलाओं की मौत, स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ाई सतर्कता

मरने वाली दोनों महिलाएं छोटा गोविंदपुर की निवासी थीं। पहली मृतका 35 वर्षीय वीणा सिंह को तेज बुखार और उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां प्रारंभिक जांच में डेंगू पॉजिटिव की रिपोर्ट सामने आई। दूसरी महिला की भी समान लक्षणों के साथ मौत हुई, हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने इन मौतों की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की है।

जमशेदपुर में डेंगू के 21 पॉजिटिव मरीज, 13 केस छोटा गोविंदपुर से

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में अब तक 162 संदिग्ध मरीजों की जांच की गई है, जिनमें से 21 मरीज डेंगू पॉजिटिव पाए गए। इनमें से 13 मरीज अकेले छोटा गोविंदपुर से हैं, जिससे यह क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित हो गया है।

डेंगू रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने दी अपील

डेंगू का मच्छर दिन में काटता है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि –
✅ पूरे बाजू के कपड़े पहनें और मच्छरदानी का प्रयोग करें।
✅ घर के आसपास पानी जमा न होने दें।
✅ तेज बुखार, उल्टी, कमजोरी, सिरदर्द जैसे लक्षणों पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
✅ बिना चिकित्सकीय परामर्श के कोई दवा न लें।

प्रशासन ने डेंगू नियंत्रण के लिए उठाए कदम

पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में फॉगिंग, एंटी-लार्वा स्प्रे और जागरूकता अभियान शुरू कर दिया है। साथ ही छोटा गोविंदपुर, बारीडीह और सोनारी में विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं। अधिकारियों ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि स्वच्छता और सावधानी ही डेंगू से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version