Ranchi: राजधानी रांची में बाइक चोरी और अवैध गतिविधियों में सक्रिय एक अंतर्राज्यीय गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। एसएसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जगन्नाथपुर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर कुल 8 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं।

नशे और अड्डेबाजी के दौरान गिरफ्तारी

पुलिस को सूचना मिली थी कि सागतालाब के पास कुछ युवक एकत्र होकर सिगरेट व अन्य नशे का सेवन कर रहे हैं और अड्डेबाजी में लगे हुए हैं। सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस टीम ने मौके पर छापेमारी की और तीन संदिग्धों को धर दबोचा।

तलाशी के दौरान पुलिस ने चोरी की गई मोटरसाइकिलें बरामद कीं। पूछताछ में आरोपियों ने बाइक चोरी की कई वारदातों में शामिल होने की बात स्वीकार की।

गिरफ्तार आरोपी

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राज उर्फ विजय सिंह, संतोष उर्फ करण ठाकुर और विनित उर्फ प्रिंस पासवान के रूप में हुई है। पुलिस को आशंका है कि यह गिरोह रांची के अलावा अन्य राज्यों में भी बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था।

पुलिस अब गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों और चोरी की बाइक की सप्लाई चेन की जांच में जुट गई है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version