हजारीबाग भूमि प्रकरण और IAS विनय चौबे की गिरफ्तारी
रांची : झारखंड के वरीय IAS अधिकारी विनय चौबे इन दिनों चर्चा में हैं। हजारीबाग में सेवायत भूमि की अवैध खरीद-बिक्री मामले में आरोपी बनाए जाने के बाद उन्हें एसीबी (ACB) ने पिछले महीने गिरफ्तार किया था। इससे पहले, 20 मई को विनय चौबे को चर्चित शराब घोटाला केस में भी गिरफ्तार किया गया था। वर्तमान में वे न्यायिक हिरासत में हैं।
पत्नी स्वप्ना संचिता ने बनाई दूरी
विनय चौबे की पत्नी स्वप्ना संचिता ने हाल ही में IAS वाइव्स एसोसिएशन (जेसोवा) से दूरी बना ली है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी के बाद उन्होंने राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों और राजनीतिक नेताओं से संपर्क साधने की कोशिश की थी, लेकिन आरोपों की गंभीरता के चलते ज्यादातर लोगों ने दूरी बना ली।
जेसोवा कार्यक्रम से बाहर रखने पर नाराजगी
सूत्रों के अनुसार, बीते सप्ताह जेसोवा की ओर से मुख्यमंत्री को दिवाली मेला में आमंत्रित किया गया था। इस अवसर पर आमंत्रण देने गई टीम में स्वप्ना संचिता का नाम शामिल नहीं किया गया। इस घटनाक्रम से आहत होकर उन्होंने एसोसिएशन से खुद को अलग कर लिया।
“नो कमेंट” कहकर टाली प्रतिक्रिया
जब मीडिया ने स्वप्ना संचिता से इस दूरी बनाने के पीछे का कारण जानना चाहा, तो उन्होंने केवल इतना कहा— “नो कमेंट।” उनके इस बयान ने प्रशासनिक गलियारों में कई तरह की चर्चाओं को जन्म दे दिया है।
भूमि और शराब घोटाले पर बढ़ रही चर्चा
गौरतलब है कि झारखंड में इन दिनों भूमि घोटाला केस, शराब घोटाला मामला और भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों पर राजनीतिक और प्रशासनिक स्तर पर बहस तेज है। विनय चौबे की गिरफ्तारी और अब उनकी पत्नी का जेसोवा से अलग होना इस पूरे घटनाक्रम को और अधिक संवेदनशील बना रहा है।