हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग जिले में मंगलवार सुबह हुई एक बड़ी लूट की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। कटकमदाग थाना क्षेत्र के सिरसी दामोडीह गांव स्थित एक ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) से बदमाशों ने करीब 2.52 लाख रुपये नकद लूट लिए और मौके से फरार हो गए।
CSP संचालिका को बनाया निशाना
जानकारी के अनुसार, स्थानीय महिला खेलांति देवी रोज की तरह सुबह करीब 10 बजे अपना सीएसपी केंद्र खोलकर पूजा-अर्चना कर रही थीं। इसी दौरान दो युवक ग्राहक बनकर पहुंचे और लेन-देन से जुड़े सवालों में उन्हें उलझा दिया। मौका मिलते ही एक युवक ने कैश काउंटर से रखे पूरे रुपये उठा लिए।
मोटरसाइकिल पर फरार हुए बदमाश
पैसे निकालने के बाद दोनों युवक मोटरसाइकिल से फरार हो गए। जब तक पीड़िता शोर मचाती, आरोपी काफी दूर निकल चुके थे। ग्रामीणों ने बताया कि घटना इतनी अचानक हुई कि किसी को प्रतिक्रिया देने का समय ही नहीं मिला।
पुलिस की जांच और छानबीन
घटना की सूचना मिलते ही कटकमदाग थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए, आसपास के क्षेत्रों में छापेमारी की और सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। अधिकारियों का कहना है कि लुटेरों की पहचान जल्द की जाएगी और उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं।
इलाके में दहशत और आक्रोश
इस दिनदहाड़े लूट की वारदात से इलाके में भय और दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने चिंता जताई कि अपराधी अब खुलेआम वारदात को अंजाम दे रहे हैं। स्थानीय लोग पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग कर रहे हैं।