Hazaribag : झारखंड के हजारीबाग जिले के केरेडारी प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को सरस्वती पूजा विसर्जन जुलूस के दौरान अचानक माहौल तनावपूर्ण हो गया। विसर्जन जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच हुई कहासुनी ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया और दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी शुरू हो गई। घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के त्वरित हस्तक्षेप से स्थिति पर काबू पाया गया। हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फिलहाल क्षेत्र में शांति है और हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं। उपद्रवियों की पहचान की जा रही है और मामले की गहन जांच जारी है। पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है।

इधर, जिले के अन्य इलाकों में सरस्वती पूजा का समापन शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में छात्र-छात्राओं व युवाओं ने मां सरस्वती को अबीर-गुलाल लगाकर भावभीनी विदाई दी। सुबह से ही स्कूलों, कॉलेजों और पूजा पंडालों में विशेष पूजा-अर्चना की गई, जिसके बाद गाजे-बाजे के साथ विसर्जन जुलूस निकाले गए।

हजारीबाग शहर के कुम्हारटोली, बाबूगांव, मटवारी, इंद्रपुरी, दीपूगढ़ा, कोर्रा, हीराबाग, ओकनी, मालवीय मार्ग, नूरा और पुलिस लाइन सहित कई इलाकों में प्रतिमाओं का विसर्जन पूरी तरह शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। सुरक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन पहले से अलर्ट था, हालांकि केरेडारी की घटना ने कुछ समय के लिए माहौल बिगाड़ दिया। फिलहाल संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version