धनबाद : बोकारो जिले के अमलाबाद ओपी में पदस्थापित हवलदार मधुसूदन प्रसाद यादव (57 वर्ष) दामोदर नदी में नहाने के दौरान डूब गए। यह घटना सोमवार दोपहर की है। सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तलाश अभियान शुरू किया। देर शाम तक कोई सुराग न मिलने पर मंगलवार सुबह से फिर से गोताखोरों की मदद से खोज अभियान तेज किया गया।
दामोदर नदी में हवलदार के डूबने की घटना
जानकारी के अनुसार, पिछले दो दिनों से अमलाबाद क्षेत्र में बिजली संकट के कारण पानी की किल्लत बनी हुई थी। इसी वजह से हवलदार मधुसूदन प्रसाद यादव धोबी घाट (दामोदर नदी) पर नहाने पहुंचे थे। नहाने के दौरान नदी के गहरे पानी में जाने से उनका संतुलन बिगड़ा और वे अचानक डूब गए।
पुलिस और ग्रामीणों ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन
घटना की जानकारी मिलते ही अमलाबाद ओपी प्रभारी रविशंकर के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। भोजुडीह ओपी, सुदामडीह थाना पुलिस के अलावा पश्चिम बंगाल की सीमा से लगी पुलिस भी तलाशी अभियान में जुट गई। आसपास के ग्रामीणों ने भी तुरंत खोजबीन शुरू की।
गोताखोर और NDRF की टीम अलर्ट
स्थानीय गोताखोरों को नदी में उतारा गया, लेकिन देर रात तक हवलदार का पता नहीं चल सका। मंगलवार सुबह से गोताखोरों की टीम ने फिर से तलाशी अभियान शुरू किया। इस बीच, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) को भी अलर्ट कर दिया गया है और टीम को अमलाबाद भेजा गया है ताकि बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा सके।
हवलदार मधुसूदन प्रसाद यादव का पैतृक घर
हवलदार मधुसूदन प्रसाद यादव, झारखंड के गिरिडीह जिले के गावां थाना क्षेत्र के चक गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। घटना की जानकारी उनके परिजनों को भी दे दी गई है। पुलिस ने बताया कि खोजबीन तब तक जारी रहेगी जब तक हवलदार का सुराग नहीं मिल जाता।
इसे भी पढ़ें