Giridih News: तारा जमुआ के ग्रामीणों ने झारखंड नाथ +2 हाईस्कूल जमुआ के हेडमास्टर प्रकाश वर्मा और क्लर्क असलम आजाद पर अवैध वसूली और अनुचित आचरण का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत गिरिडीह के उपायुक्त (DC) से की है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
छात्रों से प्रमाण पत्र के लिए अवैध वसूली का आरोप
ग्रामीणों का आरोप है कि विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र (TC) जारी करने के लिए हेडमास्टर और क्लर्क द्वारा छात्रों से जबरन पैसे वसूले जा रहे हैं। इस संबंध में अभिभावकों और छात्रों ने भी लिखित शिकायत दी थी।
नामांकन में मनमानी, छात्रों का भविष्य प्रभावित
ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल प्रबंधन द्वारा स्थानीय बच्चों का नामांकन नहीं लिया जा रहा, जिससे उन्हें दूर के स्कूलों में दाखिला लेना पड़ रहा है। हाल ही में, एक छात्र शिवम् कुमार मैट्रिक परीक्षा में शामिल नहीं हो सका, जिससे उसका एक साल बर्बाद हो गया।
शिक्षक की फर्जी उपस्थिति पर भी सवाल
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि विद्यालय के ऑटोमोटिव शिक्षक शमशाद हसन बिना विद्यालय आए घर से उपस्थिति दर्ज कराते हैं, और उनका वेतन बिना रुकावट के जारी हो जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि यह सब प्रधानाचार्य प्रकाश वर्मा की मिलीभगत से हो रहा है।
बीडीओ ने की जांच, लेकिन कार्रवाई नहीं
ग्रामीणों के अनुसार, मामले की शिकायत पहले भी की गई थी और प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) ने विद्यालय का दौरा कर जांच की थी। कई अखबारों में भी यह मामला प्रकाशित हुआ, लेकिन अब तक हेडमास्टर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।
ग्रामीणों ने की डीसी से सख्त कार्रवाई की मांग
27 जुलाई को ग्रामीणों ने एक आमसभा कर निर्णय लिया कि यदि प्रधानाचार्य और क्लर्क के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती, तो विद्यालय के समक्ष आंदोलन किया जाएगा। ग्रामीणों ने डीसी से स्वत: संज्ञान लेकर छात्रों को न्याय दिलाने और उनके भविष्य की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।
इसे भी पढ़ें
Jharkhand News: आजसू पार्टी में 27 महासचिव नियुक्त, हिमांशु कुमार ने संविधान उल्लंघन पर उठाए सवाल