Garhwa : जिले में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना सदर थाना क्षेत्र के बेलचम्पा गांव के पास हुई, जहां एक अज्ञात ट्रक ने पीछे से स्कॉर्पियो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक मकान में जा घुसी।

हादसा इतना भीषण था कि स्कॉर्पियो में सवार चारों लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। राहत की बात यह रही कि जिस घर में वाहन घुसा, वहां मौजूद लोग बाल-बाल बच गए। स्थानीय लोगों के अनुसार, स्कॉर्पियो की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे हादसे की गंभीरता और बढ़ गई।

सभी मृतक आपस में थे रिश्तेदार

जानकारी के मुताबिक, हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग आपस में रिश्तेदार थे और पलामू जिले के निवासी थे। मृतकों में दो पाण्डु थाना क्षेत्र और दो विश्रामपुर थाना क्षेत्र के भंडार गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। सभी लोग उत्तर प्रदेश बॉर्डर के बिलासपुर गांव में एक रिश्तेदार के यहां से लौट रहे थे।

घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच की जा रही है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version