Dhanbad : धनसार थाना क्षेत्र में 52 लाख रुपये की ठगी के आरोपी आशीष कुमार गुप्ता की फरारी को देखते हुए पुलिस ने बुधवार को उसके घर इश्तिहार चस्पा किया। आरोपी का घर बलवाड़ी स्कूल के पास स्थित है। नोटिस और वारंट जारी होने के बावजूद लंबे समय से वह फरार है, जिसके बाद न्यायालय के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।
जमीन और घर दिलाने के नाम पर 52 लाख की ठगी
मामला जमीन और घर दिलाने के नाम पर 52 लाख रुपये ठगने से जुड़ा है। पीड़ित की शिकायत पर धनसार थाना में प्राथमिकी दर्ज है। इसी सिलसिले में पुलिस आरोपी की तलाश में लगातार दस्तक दे रही है। बुधवार को पुलिस टीम ने उसके घर पहुंचकर सार्वजनिक नोटिस चस्पा कर फरारी की जानकारी लोगों को दी।
आत्मसमर्पण नहीं किया तो होगी कुर्की-जब्ती
धनसार थाना की सब इंस्पेक्टर ललिता कुमारी सोरेन ने बताया कि कोर्ट से वारंट जारी होने के बाद भी आरोपी न्यायिक प्रक्रिया से बचता रहा है। उन्होंने कहा कि इश्तिहार चस्पा कर दिया गया है और यदि आरोपी जल्द आत्मसमर्पण नहीं करता, तो अगला कदम कानूनी प्रक्रिया के तहत उसकी संपत्ति की कुर्की-जब्ती होगा।
पुलिस ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी जारी है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास और तेज कर दिए गए हैं।

