Dhanbad : धनबाद के चर्चित इलाके वासेपुर में पुलिस ने गैंगस्टर प्रिंस खान के नेटवर्क पर नकेल कसने के लिए सोमवार तड़के बड़ा अभियान शुरू किया। सुबह करीब पांच बजे शुरू हुए इस ऑपरेशन क्लीन में 100 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल हैं, जिन्हें करीब 20 टीमों में बांटकर 15 मोहल्लों में एक साथ छापेमारी की जा रही है। कार्रवाई से पूरे वासेपुर इलाके में हड़कंप मच गया है।
अत्याधुनिक हथियारों की सूचना पर कार्रवाई
सूत्रों के अनुसार, प्रिंस खान गिरोह से जुड़े शूटरों द्वारा अत्याधुनिक हथियारों की खरीद-फरोख्त की पुख्ता सूचना मिलने के बाद यह अभियान चलाया गया है। पुलिस को इनपुट मिला था कि वासेपुर इलाके में AK-47 और AK-56 जैसी घातक राइफलों की आमद हुई है। इसके साथ ही बाहरी शूटरों के इलाके में आने की भी जानकारी थी।
इन इलाकों में चल रही सघन तलाशी
पुलिस की टीमें निषाद नगर, मिल्लत कॉलोनी, कबड्डी पट्टी, नीचे बाजार, करीमगंज-मारूफगंज, कमर मखदूमी रोड, गुलजारबाग, जोनल ट्रेनिंग स्कूल क्षेत्र, शमशेर नगर, रहमतगंज समेत कई संवेदनशील इलाकों में घर-घर तलाशी ले रही हैं। संदिग्ध ठिकानों और अपराधियों के संभावित मूवमेंट रूट्स पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
दुबई से संचालित बताया जा रहा रंगदारी नेटवर्क
पुलिस सूत्रों का कहना है कि प्रिंस खान कथित तौर पर दुबई से अपना नेटवर्क संचालित कर रहा है और धनबाद समेत चतरा, पलामू, रांची और जमशेदपुर के कारोबारियों से रंगदारी मांगने में शामिल रहा है। हाल ही में एक कोयला व्यवसायी से रंगदारी मांगे जाने की घटना के बाद कार्रवाई तेज की गई।
पुलिस का कहना है कि अभियान का उद्देश्य अवैध हथियारों की बरामदगी, शूटरों की गिरफ्तारी और पूरे आपराधिक नेटवर्क को जड़ से खत्म करना है।
