साहिबगंज: साहिबगंज जिले के नींबू पहाड़ पर हुए 1250 करोड़ के अवैध खनन मामले की जांच अब सीबीआई कर रही है। मंगलवार की सुबह, सीबीआई की एक टीम दो गाड़ियों में मिर्जाचौकी पहुंची, जहां उन्होंने भगवान भगत और महताब नाम के व्यक्तियों के घरों की तलाशी ली। यह रेड इस बड़े मामले की जांच का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो झारखंड में अवैध खनन की गतिविधियों को उजागर कर रहा है।

ईडी से सीबीआई की ओर बढ़ता मामला

पहले इस मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कर रहा था। नींबू पहाड़ के प्रधान विजय हांसदा इस मामले में गवाह बने थे, लेकिन बाद में उन्होंने अपने बयान से मुकर गए। इस स्थिति के मद्देनजर, सीबीआई ने साहिबगंज के मुफस्सिल थाना में विजय हांसदा द्वारा दर्ज की गई कोर्ट कंप्लेन और एसटी-एससी थाने में दर्ज केस को टेकओवर कर लिया।

मुख्य आरोपियों की सूची

सीबीआई ने अपने एफआईआर में मुख्य आरोपी पंकज मिश्रा, विष्णु कुमार यादव, पवितर कुमार यादव, राजेश यादव, संजय कुमार यादव, बच्चू यादव, संजय यादव, सुवेश मंडल समेत कई अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इन सभी आरोपियों के खिलाफ गहन जांच जारी है।

सीबीआई के चर्चित डीएसपी कृष्ण कुमार सिंह को इस केस का जांच अधिकारी (आईओ) बनाया गया है। साहिबगंज में अवैध खनन के मामले में झारखंड माइंस एंड मिनरल्स एक्ट, आर्म्स एक्ट, और एसटी-एससी एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत भी केस दर्ज किया गया है।

इस रेड और मामले की जांच से यह साफ होता है कि सरकार अवैध खनन पर रोकथाम के लिए गंभीर है और जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का संकल्प ले रही है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version