खूंटी: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज खूंटी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस सभा में उन्होंने जनता से जेएमएम प्रत्याशी राम सूर्य मुंडा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। अपने संबोधन के दौरान हेमंत सोरेन ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर तीखा हमला करते हुए आदिवासी समुदाय के खिलाफ पार्टी की नीतियों की आलोचना की।

आदिवासियों को देशद्रोही कहने का बीजेपी पर आरोप

सीएम हेमंत सोरेन ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आदिवासी समुदाय कभी भी अंग्रेजों के समक्ष घुटने नहीं टेका, फिर भी बीजेपी सरकार ने उन्हें देशद्रोही बता दिया। उन्होंने यह भी कहा कि आदिवासी समुदाय के खिलाफ 11,000 से अधिक देशद्रोह के मुकदमे दर्ज किए गए, पूरे गांवों को आरोपी बना दिया गया, और उन्हें जेल में डाल दिया गया।

हेमंत सोरेन ने कहा, “अंग्रेजों के समय में आदिवासियों पर ऐसा दमन नहीं हुआ था जैसा आज बीजेपी सरकार ने किया है। खूंटी के गांव-गांव को देशद्रोही करार दिया गया और स्थानीय विधायक ने कुछ नहीं किया।”

बीजेपी से आदिवासी समुदाय को बचाने की अपील

हेमंत सोरेन ने आगे कहा, “अगर आज भारतीय जनता पार्टी सत्ता में होती तो हमारे आदिवासी भाई आज भी जेल में होते।” उन्होंने यह भी याद दिलाया कि उनकी सरकार ने सत्ता में आते ही पत्थलगड़ी से जुड़े सभी केसों को पहली कैबिनेट बैठक में वापस लिया। इसके साथ ही सीएनटी और एसपीडी के मामलों को भी समाप्त किया। सोरेन ने कहा कि खूंटी में मारे गए मुंडा के परिवार को नौकरी देने का काम उनकी सरकार ने किया, ताकि उनके परिवार का जीवन यापन आसान हो सके।

राज्य, माटी और पहचान की रक्षा की जरूरत

हेमंत सोरेन ने कहा, “यह चुनाव केवल आदिवासी, मूलवासी और पिछड़े वर्ग को बीजेपी से बचाने का नहीं है, बल्कि यह चुनाव हमारे राज्य, हमारी माटी और हमारी पहचान को भी बचाने का है।” उन्होंने झारखंड के लोगों से आह्वान किया कि वे बीजेपी के खिलाफ एकजुट होकर अपना वोट डालें और राज्य की स्वायत्तता की रक्षा करें।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version