Ranchi : बेड़ो थाना क्षेत्र के बेड़ो बाजार स्थित उत्तम ज्वेलर्स में गुरुवार देर रात बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। चोरों के गिरोह ने दुकान के नाइट गार्ड को बंधक बनाकर लाखों रुपये के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। इस घटना के बाद इलाके में दहशत और व्यापारियों में आक्रोश का माहौल है।
नाइट गार्ड को हाथ-पैर बांधकर किया बंधक
घटना देर रात करीब दो बजे की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, अपराधियों ने सबसे पहले ड्यूटी पर तैनात नाइट गार्ड को काबू में किया। उसके हाथ-पैर बांधकर उसे एक कोने में बैठा दिया गया, ताकि वह न तो विरोध कर सके और न ही किसी को सूचना दे सके।
इसके बाद चोर शटर या संभवतः अन्य रास्ते से दुकान में दाखिल हुए और अलमारी व काउंटर तोड़कर कीमती सोने-चांदी के जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गए। चोरी गए सामान की कुल कीमत लाखों रुपये होने का अनुमान है। मालिक वास्तविक आकलन कर रहे हैं।
पुलिस ने पहुंचकर गार्ड को मुक्त कराया
सूचना मिलते ही बेड़ो थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने नाइट गार्ड को बंधन मुक्त कराया और उससे पूरी घटना की जानकारी ली।
घटना स्थल और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा कि चोरी में शामिल गिरोह की पहचान के लिए तकनीकी जांच और स्थानीय इनपुट दोनों पर काम किया जा रहा है।
स्थिति पर नजर बनाए हुए पुलिस जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है।
