रांची : नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने रांची के एयरपोर्ट रोड स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के क्षेत्रीय कार्यालय को लेकर गंभीर आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि रांची पुलिस द्वारा ईडी कार्यालय को घेरे जाने की स्थिति बेहद चिंताजनक है, क्योंकि यहां मुख्यमंत्री और पुलिस-प्रशासन से जुड़े हजारों करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार मामलों से संबंधित महत्वपूर्ण साक्ष्य मौजूद हैं।

बाबूलाल मरांडी ने आशंका व्यक्त की कि पुलिस कार्रवाई की आड़ में इन अहम साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ या उन्हें नष्ट करने का प्रयास किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियां जांच एजेंसियों के स्वतंत्र और निष्पक्ष कामकाज पर सीधा हमला हैं।

पहले भी ईडी के खिलाफ दर्ज हो चुके हैं मुकदमे

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि झारखंड में पहले भी ईडी के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कराए जा चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि झामुमो-कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा ईडी पर हमले की कोशिशें भी हो चुकी हैं। बाबूलाल मरांडी के अनुसार, यह सब भ्रष्टाचार के मामलों की जांच को कमजोर करने और केंद्रीय एजेंसियों पर दबाव बनाने की साजिश का हिस्सा है।

उन्होंने दो टूक कहा कि झारखंड को बंगाल नहीं बनने दिया जाएगा और भ्रष्टाचार करने वालों को सजा जरूर मिलेगी। बाबूलाल मरांडी ने प्रधानमंत्री कार्यालय और गृह मंत्रालय से मांग की है कि रांची स्थित ईडी कार्यालय की सुरक्षा के लिए तत्काल केंद्रीय बलों की तैनाती की जाए, ताकि साक्ष्य सुरक्षित रहें और जांच प्रक्रिया प्रभावित न हो।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version