Chaibasa : नाट्य एवं सामाजिक संस्था सृष्टि चाईबासा ने अपने 13वें स्थापना दिवस पर बुधवार देर रात जरूरतमंद और बेसहारा लोगों के बीच कंबल और गरम कपड़ों का वितरण किया. कड़ाके की ठंड में सड़क किनारे रहने वाले गरीब व असहाय लोगों की मदद के उद्देश्य से संस्था हर वर्ष की तरह इस बार भी समाजिक दायित्व निभाती नजर आई।

शहर के कई इलाकों में पहुंचकर किया वितरण

संस्था के सदस्यों ने रेलवे स्टेशन, गुरुद्वारा रोड, तेलमिल के पास, गाड़ी खाना, बस स्टैंड और सदर बाजार समेत शहर के विभिन्न स्थानों पर जाकर सड़क किनारे सो रहे लोगों को कंबल प्रदान किए. संस्था के अध्यक्ष प्रकाश कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष एवं कार्यालय सचिव बसंत करवा सहित अन्य कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल रहे।

सामाजिक जागरूकता और सेवा में निरंतर सक्रिय

संस्थापक प्रकाश कुमार गुप्ता ने बताया कि सृष्टि चाईबासा पिछले कई वर्षों से सामाजिक सेवा और जनजागरण की दिशा में सक्रिय रूप से काम कर रही है. संस्था का उद्देश्य समाज में सकारात्मक बदलाव लाना और जरूरतमंदों की सहायता करना है.

संस्था द्वारा अब तक कई कार्यक्रम चलाए गए हैं—

  • रक्तदान शिविर
  • वृक्षारोपण
  • स्वच्छ भारत अभियान में भागीदारी
  • गरीब व जरूरतमंद मरीजों की सेवा
  • पुस्तक व खाद्यान्न वितरण
  • सामाजिक कुरीतियों पर जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक

स्थानीय लोगों ने की पहल की सराहना

कंबल वितरण कार्यक्रम की पहल को स्थानीय लोगों ने सराहा और कहा कि संस्था की यह कोशिश ठंड में जरूरतमंदों के लिए बड़ी राहत है. संस्था के सदस्यों ने कहा कि आगे भी इस तरह की समाजसेवा की गतिविधियाँ जारी रहेंगी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version