Hazaribagh : कटकमदाग थाना क्षेत्र के कूद मोहल्ला, वार्ड संख्या 24 में शुक्रवार देर रात चोरों ने एक बंद पड़े घर में बड़ी चोरी को अंजाम दिया। चोर अलमारी तोड़कर करीब 25 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात और 10 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए।

घर खाली पाकर चोरों ने दिया घटना को अंजाम

जानकारी के अनुसार, घर मालिक तरुण सिंह मूल रूप से टाटीझरिया थाना क्षेत्र के दूधमनिया गांव के रहने वाले हैं और खेतीबाड़ी करते हैं। घटना के समय उनकी पत्नी किरण देवी महिला मंडल के कार्य से मायके गई थीं। परिवार के अन्य सदस्य भी बाहर थे। इसी दौरान चोरों ने घर में घुसकर अलमारी निशाना बनाया।

नई बहू के जेवर भी चोरी

तरुण सिंह ने बताया कि चोरी गए जेवरातों में नई बहू के वे जेवर भी शामिल हैं जो उसे शादी में मिले थे और जिन्हें अब तक इस्तेमाल भी नहीं किया गया था। चोर पूरे घर में तलाश करने के बाद कीमती गहने और नकदी लेकर फरार हो गए।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की जानकारी मिलते ही कटकमदाग थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राय ने बताया कि चोरी की घटना की जांच के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है और आसपास के इलाके में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version