Patna : बिहार के राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को कड़ी टक्कर के बीच अंततः आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने जीत दर्ज कर ली। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार सतीश कुमार को 14 हजार 500 से अधिक वोटों से मात दी। पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरे रुझानों के बाद यह जीत दर्ज हुई, जिसे महागठबंधन के लिए अहम माना जा रहा है।
दिनभर उतार-चढ़ाव, शाम होते-होते बदला समीकरण
मतगणना शुरू होने के शुरुआती दौर में तेजस्वी यादव बढ़त बनाए हुए थे, लेकिन सुबह 11 बजे के बाद सतीश कुमार ने बढ़त बना ली। इसके बाद कई राउंड तक तेजस्वी यादव पिछड़ते रहे। दोपहर में वे कभी 2 हजार, कभी 4 हजार और 3 बजे के बाद 7 से 9 हजार वोटों से पीछे चल रहे थे।
शाम 4:30 बजे के आसपास रुझानों ने अचानक करवट ली। तेजस्वी यादव ने जोरदार वापसी करते हुए बढ़त बना ली। वोटों का अंतर लगातार बढ़ता गया और 31 में से 29 राउंड पूरे होने तक वे लगभग 13 हजार 880 वोटों से आगे चल रहे थे।
राघोपुर में मजबूत मुकाबला
राघोपुर विधानसभा सीट इस बार भी राज्य की सबसे हाईप्रोफाइल सीटों में रही। बीजेपी के सतीश कुमार ने आरजेडी के पारंपरिक गढ़ में कड़ी चुनौती दी। दोनों के बीच मुकाबला लगातार कांटे का बना रहा, जिससे पूरे दिन सस्पेंस बरकरार रहा।
लालू परिवार का गढ़ रहा है राघोपुर
राघोपुर सीट लंबे समय से लालू प्रसाद यादव के परिवार का राजनीतिक गढ़ माना जाता है। लालू प्रसाद यादव ने 1995 और 2000 में इस सीट से जीत हासिल की थी। राबड़ी देवी ने भी तीन बार इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया।
तेजस्वी यादव 2015 और 2020 दोनों चुनावों में सतीश कुमार को मात दे चुके हैं। हालांकि 2010 में सतीश कुमार ने जदयू उम्मीदवार के रूप में राबड़ी देवी को हराकर यह सीट जीती थी।

