Ranchi News: रांची जिले में नई उत्पाद नियमावली 2025 के तहत 150 खुदरा उत्पाद दुकानों की बंदोबस्ती ई-लॉटरी प्रणाली के माध्यम से की गई। इस पूरी प्रक्रिया की अध्यक्षता रांची उपायुक्त (DC) मंजुनाथ भजन्त्री ने की। कार्यक्रम समाहरणालय सभागार में आयोजित हुआ, जिसमें अपर समाहर्ता रामनारायण सिंह, सहायक उत्पाद आयुक्त अरुण कुमार मिश्रा सहित कई वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
ई-लॉटरी में शामिल हुए 1752 आवेदक
इस बार ई-लॉटरी प्रक्रिया में कुल 1752 आवेदकों ने भाग लिया। दुकानों को 87 समूहों में विभाजित किया गया था। प्रक्रिया की शुरुआत उन तीन दुकानों की लॉटरी से हुई, जिनके लिए सबसे अधिक आवेदन आए थे। पहले इसे डेमो लॉटरी के रूप में कराया गया, जिसके बाद शेष दुकानों की ई-लॉटरी ऑनलाइन प्रणाली से की गई।
विजेताओं का चयन और शर्तें
प्रत्येक दुकान के लिए तीन विजेताओं के नाम (प्रथम, द्वितीय और तृतीय) घोषित किए गए हैं। यदि पहला विजेता तय समय पर शुल्क जमा करने में असफल रहता है, तो मौका दूसरे और तीसरे विजेता को मिलेगा। इस प्रक्रिया को संपूर्ण पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न किया गया।
सरकार को मिला करोड़ों का राजस्व
ई-लॉटरी आवेदन शुल्क के रूप में सरकार को 6 करोड़ 18 लाख 86 हजार 280 रुपये प्राप्त हुए हैं। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए जिले को 736 करोड़ रुपये का उत्पाद राजस्व लक्ष्य मिला है। इनमें से 01 सितंबर 2025 से 31 मार्च 2026 तक 449 करोड़ रुपये की प्राप्ति का अनुमान जताया गया है।
पारदर्शिता पर DC का जोर
DC मंजुनाथ भजन्त्री ने कहा कि यह पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित और ऑनलाइन ई-लॉटरी प्रणाली के जरिए हुई है। सभी आवेदकों और अधिकारियों की उपस्थिति में खुदरा उत्पाद दुकानों की बंदोबस्ती सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
इसे भी पढ़ें
रांची प्रशासन की सख्ती: अपर बाजार और सर्कुलर रोड से हटाए गए अवैध ठेले-दुकानें