रांची : राजधानी पुलिस ने अवैध शराब कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अनगड़ा थाना क्षेत्र से नकली विदेशी शराब बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस ऑपरेशन में पुलिस ने भारी मात्रा में नकली शराब, उसे तैयार करने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री और विभिन्न ब्रांडों के नकली लेबल बरामद किए। साथ ही, पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

अनगड़ा थाना क्षेत्र में चला रहा था अवैध कारोबार

डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा को 22 अगस्त को सूचना मिली थी कि राजाडेरा गांव स्थित एक मकान में अवैध रूप से नकली विदेशी शराब का निर्माण किया जा रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद एसएसपी ने डीएसपी सिल्ली के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया। इसके बाद टीम ने पवन कुमार महतो के बंद पड़े स्कूल भवन में छापेमारी की।

मौके से नकली शराब और सामग्री जब्त

पुलिस ने छापेमारी के दौरान तीन आरोपियों — संतोष कुमार साहू, सुरज कुमार ठाकुर और शिवम कुमार — को नकली शराब तैयार करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। तलाशी में पुलिस को बड़ी मात्रा में नकली विदेशी शराब, जार में भरा हुआ स्पिरिट, फ्लेवर केमिकल, आर्मी कैंटीन की मोहर, विभिन्न ब्रांडों के नकली लेबल और निर्माण उपकरण बरामद हुए।

मुख्य आरोपी पहले भी जा चुका है जेल

पूछताछ में मुख्य आरोपी संतोष कुमार साहू ने खुलासा किया कि वह वर्ष 2018 से इस अवैध कारोबार में शामिल है। इस दौरान उसे उत्पाद विभाग द्वारा कई बार पकड़ा गया और वह दो बार जेल भी जा चुका है। संतोष के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

दूसरे ठिकाने से भी बरामद हुई नकली शराब

संतोष की निशानदेही पर पुलिस ने पिठोरिया थाना क्षेत्र के डाहेटोली गांव में लखन साहू के मकान पर छापा मारा। वहां से भी भारी मात्रा में नकली शराब और निर्माण सामग्री बरामद हुई। पुलिस ने इस कार्रवाई में पवन कुमार महतो और लखन साहू को गिरफ्तार किया।

पुलिस की सतर्कता से उजागर हुआ नेटवर्क

अधिकारियों का कहना है कि रांची पुलिस लगातार अवैध शराब कारोबार पर निगरानी रखे हुए है। इस कार्रवाई से यह साफ हो गया है कि नकली शराब का यह नेटवर्क संगठित तरीके से काम कर रहा था। पुलिस अब गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की पहचान और नेटवर्क के फैलाव का पता लगाने में जुटी है।

इसे भी पढ़ें

Ranchi News: रांची में पुलिस की बड़ी सफलता, बस से दो करोड़ के जाली नोट बरामद

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version